सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside

Putin India Visit: ग्रेनेड भी रूसी राष्ट्रपति की कार को नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जानिए Aurus Senat की खासियत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 03 Dec 2025 03:18 PM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वो सुपर-आर्मर्ड Aurus Senat लिमोजीन का उपयोग करेंगे। रॉल्स-रॉयस को टक्कर देने ये कार अपने VR10 बैलिस्टिक सुरक्षा, दमदार इंजन और प्रीमियम VIP कंफर्ट फीचर्स के लिए मशहूर है।

विज्ञापन
Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside
अरूस सीनेट लिमोजीन - फोटो : Aurus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी राष्ट्रपति 4 दिसंबर से दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पुतिन अपनी आधिकारिक कार Aurus Senat लिमोजीन का इस्तेमाल करेंगे। कार के नाम में Au का मतलब Aurum (लैटिन भाषा में सोना) और Rus का मतलब Russia (रूस) है। लिमोजीन ऐसी कारें होती हैं जो काफी लंबी होती हैं। इन्हें आराम और लक्जरी के लिए डिजाइन किया जाता है और इनमें मनोरंजन के कई फीचर्स होते हैं। ये लक्जरी लिमोजीन करीब 7 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी है।
Trending Videos

Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside
औरस सिनेट लिमोजीन - फोटो : Aurus Motors
यह गाड़ी दुनियाभर में अपने मजबूती के लिए मशहूर है। 2018 में पुतिन के चौथे शपथ ग्रहण समारोह में इसे पहली बार पेश किया गया था। उससे पहले पुतिन मर्सिडीज-बेंज S600 गॉर्ड पुलमैन कार का इस्तेमाल करते थे। यह कार Aurus Motors (रूस) ने बनाई है। वैसे तो यह कार आम लोगों के खरीद के लिए भी उपलब्ध है। लेकिन पुतिन जो कार इस्तेमाल करते हैं वो पूरी तरह आर्मर्ड है और आम लोग उसे नहीं खरीद सकते। आम लोगों के खरीद के लिए मौजूद कार की कीमत करीब 1.8 करोड़ रूबल या करीब 2.5 करोड़ रुपए से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside
चीन में हुए SCO समिट के दौरान Aurus Senat कार में बैठे पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन - फोटो : Aurus Senat
पुतिन जो कार इस्तेमाल करते हैं उसका मॉडल नाम आर्मर्ड L700 लिमोजीन है। इसे रशियन रोल्स-रॉयस भी कहा जाता है। इस कार को रूस के Cortage Project के तहत विकसित किया गया था। यह प्रोजेक्ट 2013 में पुतिन के दिशा-निर्देश पर शुरू हुआ था, ताकि रूस अपनी खुद की प्रेसिडेंशियल कार बना सके। इस कार का उत्पादन 2018 से शुरू हुआ और देखते ही देखते यह रूसी राष्ट्रपति ऑफिसियल कार बन गई। 

अपने मजबूत और प्रीमियम डिजाइन की वजह से इसकी तुलना कई बार रॉल्स-रॉयस फैंटम से भी की जाती है। Aurus Senat रूस और विदेशी दौरों पर पुतिन के काफिले का मुख्य हिस्सा है। रूस के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, यह कार उनके साथ शिपमेंट में भेजी जाती है। Aurus Senat लिमोजीन का इस्तेमाल चीन में हुए SCO समिट में भी हुआ था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन को एक ही कार में सफर करते देखा गया था। इस गाड़ी को अक्सर इसके आराम और सुरक्षा के कारण 'पहियों पर किला' कहा जाता है।

गाड़ी का इंजन और परफॉर्मेंस

भारी-भरकम और पूरी तरह आर्मर्ड दिखने के बावजूद, यह कार परफॉर्मेंस में बेहद तेज है। इसमें 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है। साथ ही इसमें हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया है। कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 6-9 सेकंड के अंदर पकड़ सकती है। गाड़ी की टॉप स्पीड लगभग 249 किमी/घंटा है। काफिले की मूवमेंट और हाई-सिक्योरिटी हालात में जब स्मूद और तेज एक्सलेरेशन की जरूरत होती है, तब यह प्रदर्शन बेहद अहम साबित होता है। Aurus ब्रांड के मुताबिक, कार यूनिफाइड मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी है, जिसकी वजह से व्हीलबेस, लंबाई और मॉडल को आसानी से बदलना संभव होता है।

 

Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside
औरस सिनेट लिमोजीन - फोटो : Aurus Motors

गाड़ी की बेमिसाल सुरक्षा

अगर गाड़ी की सुरक्षा की बात करें तो इसमें आर्मर-पियर्सिंग बुलेट सुरक्षा मिलती है जो ग्रेनेड अटैक तक झेलने में सक्षम है। गाड़ी में 6 सेमी मोटा बुलेटप्रूफ ग्लास है जो किसी भी तरह की गोली को गाड़ी के अंदर दाखिल होने से बचाता है। गाड़ी में रन-फ्लैट टायर है जो पंचर होने की दशा में गाड़ी को रुकने नहीं देते। गाड़ी में केमिकल अटैक से बचाव के लिए एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। साथ ही साथ तुरंत आग से बचाने के लिए फायर-सप्रेशन सिस्टम भी मिलता है। गाड़ी में VR10 बैलिस्टिक स्टैंडर्ड की आर्मरिंग है जो बैलिस्टिक सुरक्षा प्रदान करती है। गाड़ी में मिनी कमांड सेंटर जैसी कम्युनिकेशन सुविधाएं मिलती हैं जिससे आसानी से संपर्क साधा जा सकता है। 

Putin Arrives in India With His ‘Aurus Senat’ Fortress on Wheels: Full Details Inside
औरस सिनेट लिमोजीन - फोटो : Aurus Motors

इंटीरियर और VIP कम्फर्ट

इस गाड़ी में आपको सुरक्षा के साथ-साथ VIP कंफर्ट भी मिलता है। गाड़ी में कैबिन के अंदर एक लक्जरी लाउंज जैसा महसूस होता है। इस गाड़ी में: 
  • प्रीमियम लेदर सीटें
  • असली वुडन फिनिश
  • बड़े स्क्रीन और कंट्रोल सिस्टम
  • फ्रंट और रियर के बीच प्राइवेसी डिवाइडर
  • सीट हीटिंग
  • कूलिंग और मसाज ऑप्शन
  • नई लिमोजीन वर्जन में सिक्योरिटी ऑफिसर्स के लिए रियर-फेसिंग सीट्स
आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को मुलाकात हो सकती है। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed