EV Fire: शिकागो में टेस्ला मॉडल Y हादसा, ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने के बाद कार में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल
शिकागो में एक टेस्ला कार क्रैश हो गई और उसमें आग लग गई, जब उसे चला रहे शख्स के साथ एक मेडिकल इमरजेंसी हो गई। घटनास्थल की तस्वीरों में टेस्ला पूरी तरह जली हुई दिख रही थी, और इमरजेंसी बचाव दल क्षतिग्रस्त गाड़ी की ध्यान से जांच कर रहे थे।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Bio-Bitumen: भारत बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश बना, यह हरित तकनीक कैसे घटाएगी वायु प्रदूषण?
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, 37 वर्षीय व्यक्ति 2025 Tesla Model Y (2025 टेस्ला मॉडल Y) चला रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले कार ने सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद कार एक पेड़ से टकराई और तुरंत उसमें आग लग गई।
यह भी पढ़ें - Delhi Lok Adalat 2026: 10 जनवरी को ट्रैफिक चालान माफ कैसे करवाएं? जानें इसके लिए चाहिए होंगे कौन से कागजात?
ड्राइवर को कैसे बचाया गया?
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक ऑफ-ड्यूटी नेपर्विल पुलिस अधिकारी ने बिना देर किए कार्रवाई की। उन्होंने जलती हुई कार से ड्राइवर को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इसके तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात को संभाला।
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: भारत में वाहन स्क्रैपिंग की रफ्तार कितनी तेज हुई? गडकरी ने बताए कितने निजी और सरकारी वाहन हुए स्कैप
मौके से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में टेस्ला पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दी। सड़क और आसपास के हिस्से में मलबा बिखरा हुआ था। कार से काला धुआं उठता दिखा, जबकि दमकलकर्मी आग बुझाने और वाहन को ठंडा करने में जुटे रहे। हेलिकॉप्टरों की मदद से भी इलाके की निगरानी की गई।
$tsla Big accident on RT59 ILlinois . Tesla in flames . Hoping everyone is safe . pic.twitter.com/6SYSNsVWbv
— DeMystifyTrade (@eMotion22424257) January 9, 2026
फायर ब्रिगेड ने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में लगी आग को काबू में करने के लिए एक विशेष उपकरण का इस्तेमाल किया, जिसे "पोसाइडन नोजल" कहा जाता है। यह उपकरण खासतौर पर ईवी बैटरी में आग लगने की स्थिति में ठंडा करने और आग बुझाने के लिए बनाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस तकनीक से बैटरी को सुरक्षित तरीके से ठंडा करना संभव होता है।
यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी
यह पहला मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर पहले भी टेस्ला वाहनों में आग लगने के वीडियो सामने आते रहे हैं। हाल ही में वायरल एक अन्य वीडियो में एक लाल टेस्ला कार चलते-चलते पीछे से आग पकड़ लेती है, जिसके बाद ड्राइवर तुरंत बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी बना लेता है।
Why are all these Tesla alway catching on fire🙄
— JoNation (@idrick) January 5, 2026
pic.twitter.com/cgXIMF9nB4
फिलहाल ड्राइवर की चोटों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - AVAS: सरकार ने ईवी के लिए ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली को बनाया अनिवार्य, पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: गडकरी ने कहा- पीएम मोदी जल्द ही पूरे भारत में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए शुरू करेंगे कैशलेस इलाज योजना
यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड