सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla Opens Sales Trainee Internships in 8 Indian Cities for Students and Freshers

Tesla Internship: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में दे रही है इंटर्नशिप का मौका, इन 8 शहरों में निकली वैकेंसी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 24 Jan 2026 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

टेस्ला ने भारत में छात्रों और करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए 'सेल्स ट्रेनी/इंटर्न' पदों पर भर्ती शुरू की है। लिंक्डइन पर जारी जानकारी के अनुसार, यह इंटर्नशिप नई दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलूरू, पुणे और अहमदाबाद समेत 8 शहरों में उपलब्ध है।

Tesla Opens Sales Trainee Internships in 8 Indian Cities for Students and Freshers
Tesla - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क के नेतृत्व वाली दुनिया की मशहूर अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कंपनी, टेस्ला ने भारतीय छात्रों और करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका दिया है। कंपनी ने भारत के कई शहरों में इंटर्नशिप के अवसर निकाले हैं। लिंक्डइन (LinkedIn) पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, टेस्ला अब भारत में 'सेल्स ट्रेनी/इंटर्न' पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है। इसे भारत में टेस्ला की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और छात्र इसे एक बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं, जहां उन्हें सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में लीडर मानी जाने वाली कंपनी के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा।

Trending Videos

किन शहरों में है मौका? 

टेस्ला ने अपनी इंटर्नशिप के लिए भारत के 8 प्रमुख शहरों को चुना है, ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के छात्र इसका लाभ उठा सकें। आप निम्नलिखित शहरों में आवेदन कर सकते हैं:

विज्ञापन
विज्ञापन
  1. नई दिल्ली
  2. मुंबई
  3. गुरुग्राम
  4. हैदराबाद
  5. चेन्नई
  6. बंगलूरू
  7. पुणे
  8. अहमदाबाद

इंटर्नशिप में क्या काम करना होगा? 

ज्यादातर इंटर्नशिप में केवल असिस्टिव (सहायक) काम होता है लेकिन टेस्ला की यह इंटर्नशिप आपको कस्टमर सर्विस का 'रियल वर्ल्ड' अनुभव देगी। जॉब पोस्टिंग के अनुसार, इंटर्न्स की प्रमुख जिम्मेदारियां इस प्रकार होंगी। 

  • ब्रांड एडवोकेट बनना: ग्राहकों को टेस्ला की कारों, उनके मिशन और नई तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाना।
  • कस्टमर प्रोफाइलिंग: संभावित ग्राहकों से बातचीत करना और उनकी पसंद व प्राथमिकताओं को समझना।
  • टेस्ट ड्राइव को-ऑर्डिनेशन: ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव का अनुभव देना और इस प्रक्रिया को मैनेज करना।
  • सेल्स सपोर्ट: डाटाबेस को अपडेट रखना ताकि लोकल टीम ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के बेहतर सर्विस दे सके।

संक्षेप में, यह केवल एक किताबी ट्रेनिंग नहीं है बल्कि टेस्ला के ग्लोबल स्टैण्डर्ड के हिसाब से काम करने का एक वास्तविक अनुभव है।


 

योग्यता और शर्तें 

टेस्ला ने इस इंटर्नशिप के लिए कुछ खास योग्यताएं तय की हैं:
कम्युनिकेशन स्किल्स: आपकी बातचीत करने की कला अच्छी होनी चाहिए और कस्टमर सर्विस में आपकी दिलचस्पी होनी चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस: चूंकि इसमें टेस्ट ड्राइव का काम शामिल है, इसलिए आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और एक साफ ड्राइविंग रिकॉर्ड होना अनिवार्य है।
अनुभव: पिछला वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य नहीं है। टेस्ला आपके एटीट्यूड, टेक्नोलॉजी में रुचि और प्रोफेशनलिज्म को ज्यादा महत्व दे रही है।

आवेदन कैसे करें? 

इच्छुक छात्र और उम्मीदवार टेस्ला के ऑफिशियल लिंक्डइन पेज या टेस्ला की वेबसाइट के 'Career' सेक्शन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपना रिज्यूमे अपडेट करना न भूलें और उसमें अपनी कस्टमर सर्विस या तकनीकी स्किल्स को जरूर हाइलाइट करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed