{"_id":"6974a213add1112ada0b148d","slug":"nhai-warns-vehicle-owners-against-fake-fastag-annual-pass-scams-buy-only-via-rajmargyatra-app-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"FASTag: फास्टैग एनुअल पास कहां से खरीद रहे हैं आप? एक गलती और हो जाएगा खाता खाली, जानिए कैसे बचें?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag: फास्टैग एनुअल पास कहां से खरीद रहे हैं आप? एक गलती और हो जाएगा खाता खाली, जानिए कैसे बचें?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
NHAI ने फास्टैग (FASTag) एनुअल पास को लेकर बढ़ते ऑनलाइन स्कैम्स पर वाहन मालिकों को अलर्ट किया है। स्कैमर्स नकली वेबसाइट और लिंक के जरिए खुद को आधिकारिक विक्रेता बताकर '1 साल का एनुअल पास' बेचने का दावा कर रहे हैं, जिससे लोग 3,000 रुपये तक का नुकसान और डाटा चोरी का शिकार हो रहे हैं।
फास्टैग एनुअल पास (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग (FASTag) एनुअल पास को लेकर चल रहे घोटालों के बारे में वाहन मालिकों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। हाल के दिनों में ऐसे मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है जहां स्कैमर्स नकली वेबसाइट और लिंक के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। धोखेबाज खुद को फास्टैग सिस्टम का आधिकारिक विक्रेता बताकर लोगों को 'एक साल का एनुअल पास' बेचने का दावा कर रहे हैं। इन जाली प्लेटफार्मों के चक्कर में पड़कर ग्राहक न केवल 3,000 रुपये तक का आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं, बल्कि उनकी निजी जानकारी और डाटा भी चोरी किया जा रहा है।
Trending Videos
सिर्फ 'राजमार्गयात्रा' एप ही है असली जरिया
NHAI ने स्पष्ट कर दिया है कि फास्टैग एनुअल पास खरीदने का एकमात्र आधिकारिक तरीका 'राजमार्गयात्रा' (Rajmargyatra) मोबाइल एप है। किसी भी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया लिंक या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के पास यह पास जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि 'राजमार्गयात्रा' एप के अलावा किसी अन्य जगह पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, फास्टैग डिटेल या भुगतान की जानकारी साझा करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन