Recall: यामाहा ने 3 लाख से ज्यादा स्कूटर वापस मंगवाए; RayZR और Fascino के इन मॉडल्स में मिली ब्रेक की खराबी
इंडिया यामाहा मोटर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने दो पॉपुलर स्कूटर्स RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Fascino 125 Fi हाइब्रिड का बड़ा रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने 3,06,635 यूनिट्स वापस मंगाने का फैसला फ्रंट ब्रेक कैलीपर में संभावित तकनीकी खराबी सामने आने के बाद लिया। यह रिकॉल उन स्कूटर्स पर लागू होगा जिनका निर्माण 2 मई 2024 से 3 सितंबर 2025 के बीच हुआ है। यामाहा ने साफ किया है कि प्रभावित पार्ट को ग्राहकों के लिए पूरी तरह मुफ्त बदला जाएगा और इसके लिए स्कूटर मालिकों को नजदीकी यामाहा डीलरशिप से संपर्क करना होगा।
विस्तार
इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय स्कूटर मॉडल्स RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Fascino 125 Fi हाइब्रिड की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। यह फैसला इन स्कूटर्स के फ्रंट ब्रेक में एक संभावित तकनीकी खामी का पता चलने के बाद लिया गया है।
रिकॉल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर्स के कुल 3,06,635 मॉडल्स प्रभावित हैं। यह रिकॉल उन स्कूटर्स के लिए है जिनका निर्माण 2 मई 2024 से 3 सितंबर 2025 के बीच किया गया है।
क्या है तकनीकी खराबी?
कंपनी के जरिए जारी बयान के अनुसार, जांच में पाया गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में इन स्कूटर्स का फ्रंट ब्रेक कैलीपर सही ढंग से काम नहीं करता है। ब्रेक लीवर की कार्यक्षमता में यह कमी सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक हो सकती है। इसलिए कंपनी ने तत्काल प्रभाव से यह स्वैच्छिक रिकॉल शुरू किया है।
ग्राहकों के लिए क्या है समाधान?
यामाहा ने अपने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि उन्हें इस समस्या के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। कंपनी प्रभावित हिस्से को बिल्कुल मुफ्त बदलेगी। यह प्रक्रिया उन सभी वाहनों पर लागू होगी जो ऊपर दी गई निर्माण अवधि के अंतर्गत आते हैं। यदि आपके पास भी इन मॉडल्स का स्कूटर है, तो आप अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।