सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   These 5 diesel hatchbacks once known their mileage power but today they rarely seen roads.

Diesel Hatchbacks: कभी माइलेज और ताकत की पहचान थीं ये 5 डीजल हैचबैक, आज सड़क पर दिखना हो गया है मुश्किल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 15 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Old Cars India: एक समय भारतीय सड़कों पर डीजल हैचबैक कारों का दबदबा था। शानदार माइलेज, जबरदस्त टॉर्क और खराब सड़कों पर मजबूती ने इन्हें आम खरीदार और टैक्सी फ्लीट की पहली पसंद बनाया, लेकिन SUV की बढ़ती लोकप्रियता और ईवी की एंट्री ने इस सेगमेंट को लगभग खत्म ही कर दिया है। आइए इस लेख में नजर डालते हैं उन 5 डीजल हैचबैक पर, जो कभी सड़कों पर राज किया करती थी।
 

These 5 diesel hatchbacks once known their mileage power but today they rarely seen  roads.
Maruti Suzuki Ritz Diesel - फोटो : ai
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक दौर था जब भारतीय सड़कों पर डीजल हैचबैक कारें आम आदमी की पसंद हुआ करती थीं। कम कीमत में बेहतरीन माइलेज, दमदार टॉर्क और खराब सड़कों पर भरोसेमंद परफॉर्मेंस इन कारों ने शहर से लेकर गांव तक अपनी अलग पहचान बनाई। टैक्सी फ्लीट से लेकर फैमिली कार तक, हर जगह इनका दबदबा था। लेकिन आज ये सिर्फ यादों और पुरानी पार्किंग्स में सिमट कर रह गई हैं।

Trending Videos

1. उपयोगिता और परफॉरमेंस का अनूठा मेल थी ये कार

2009 में पेश की गई रिट्ज (Ritz) अपनी अनोखी टॉल-बॉय डिजाइन के लिए जानी जाती थी। फिएट से उधार लिए गए 1.3-लीटर डीडीआईएस (Diesel Direct Injection System) इंजन के साथ ये 75 hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क देती थी। इसकी सबसे बड़ी खूबी 25 kmpl तक का माइलेज और बेहतरीन केबिन स्पेस था। हालांकि, स्विफ्ट के ग्लैमर के पीछे ये कार दब गई और 2016 में मारुति ने इसे बंद कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Bajaj Chetak C25: भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक सी25 लॉन्च, जानें क्या है खास

2. भारत की पहली स्वदेशी डीजल हैचबैक

1998 में लॉन्च हुई टाटा इंडिका भारत की पहली स्वदेशी डीजल हैचबैक थी। इसके eV2 अवतार ने 1.4 लीटर इंजन के साथ किफायती ड्राइविंग को नई परिभाषा दी। ग्रामीण इलाकों की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी ये मजबूती से टिकी रही और टैक्सी ऑपरेटरों या चालकों की पहली पसंद बन गई। यहां तक बंद होने से पहले इसने दस लाख से अधिक परिवारों का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया था, जिसके बाद 2018 में ये कार बंद हो गई। 

3. युवाओं का पॉकेट रॉकेट

मारुति स्विफ्ट के 1.3 लीटर इंजन ने भारत में डीजल कारों की छवि बदल दी। ये कार अपनी सटीक हैंडलिंग और इंस्टेंट टॉर्क के लिए मशहूर थी। 25-28 kmpl का असाधारण माइलेज इसे सिटी और हाइवे दोनों के लिए किलर मशीन बनाता था। 2020 में BS6 नियमों के लागू होने पर इसके डीजल वेरिएंट का बंद होना कार लवर्स के लिए एक बड़ा झटका लगने से कम नहीं था।

ये भी पढ़े: Tesla Full Self-Driving: टेस्ला फुल सेल्फ ड्राइविंग अब सिर्फ सब्सक्रिप्शन पर, 14 फरवरी से बदलेगा खरीद मॉडल

4. पेट्रोल-ओनली मॉडल में होना पड़ा तब्दील

ह्यूंदै ने i20 के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में डीजल की ताकत पेश की। इसका 1.4-लीटर और बाद में 1.5-लीटर CRDi (कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन अपनी श्रेणी में सबसे शांत और स्मूद था। 220 Nm के भारी टॉर्क के साथ इसमें सनरूफ और टचस्क्रीन जैसे फीचर्स ने इसे क्लासी बनाया, लेकिन इसके बाद कुछ नियमों के बदलाव ने इस कोरियन मास्टरपीस को पेट्रोल-ओनली मॉडल में तब्दील कर दिया।

5.  युवाओं को खूब लुभाई ये कार

2011 में आई शेवरले बीट में दुनिया का सबसे छोटा 1.0-लीटर (3-सिलेंडर) डीजल इंजन लगा था। ये कार अपने भविष्यवादी इंटीरियर और स्पोर्टी लुक्स के कारण युवाओं को खूब भाई। हालांकि, शेवरले के 2017 में भारत छोड़ने के फैसले ने इस होनहार और किफायती कार के सफर पर हमेशा के लिए पूर्णविराम लगा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed