सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla’s Slow Start in India: Model Y Struggles to Sell, Discounts Offered Just Months After Launch

Tesla: भारत में टेस्ला की धीमी शुरुआत; लॉन्च के महीनों बाद भी नहीं बिक रही Model Y, डिस्काउंट देने की आई नौबत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 15 Jan 2026 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत में टेस्ला की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। लॉन्च के चार महीने बाद भी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की बिक्री को लेकर जूझ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंपोर्ट की गई लगभग एक तिहाई कारें अब तक नहीं बिक पाई हैं।

Tesla’s Slow Start in India: Model Y Struggles to Sell, Discounts Offered Just Months After Launch
टेस्ला मॉडल वाई (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला की भारत में एंट्री उतनी धमाकेदार नहीं रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी। अपनी पहली बैच की कारों को भारत भेजने के चार महीने बाद भी, कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y को बेचने के लिए संघर्ष कर रही है। एक ब्रांड जो अपनी 'हाइप' और दीवाने फैंस के लिए जाना जाता है, उसके लिए यह शुरुआत एक झटके जैसी है।

Trending Videos

बिक नहीं रही गाड़ियां, देने पड़ रहे हैं डिस्काउंट

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने पिछले साल भारत में लगभग 300 Model Y यूनिट्स इंपोर्ट की थीं। इनमें से लगभग एक तिहाई यानी करीब 100 कारें चार महीने बाद भी नहीं बिकी हैं। यहां तक कि कुछ शुरुआती ग्राहकों ने अपनी बुकिंग भी कैंसिल कर दी है। स्टॉक को क्लियर करने के लिए टेस्ला अब चुनिंदा Model Y वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह टेस्ला जैसे ब्रांड के लिए बहुत असामान्य है क्योंकि यह कंपनी अपनी कीमतों पर अड़े रहने के लिए जानी जाती है, खासकर लॉन्च के समय। Model Y को भारत में टेस्ला के लिए एक 'वॉल्यूम प्लेयर' (ज्यादा बिकने वाली कार) माना जा रहा था। लेकिन यह कंपनी के लिए एक कड़वा सबक साबित हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Model Y के न बिकने की मुख्य वजहें

भारी भरकम कीमत: टेस्ला के Model Y की न बिकने की सबसे बड़ी वजह कीमत है। इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कारों पर 110% तक की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है। इस वजह से गाड़ी की कीमत इतनी बढ़ गई है कि यह लग्जरी सेगमेंट के खरीदारों को भी महंगी लग रही है।


सड़को पर गाड़ी की अनुपलब्धता: टेस्ला सुर्खियों में तो है, लेकिन सड़कों पर नहीं। भारत में न तो अभी कोई लोकल फैक्ट्री है, न ज्यादा शोरूम और न ही टेस्ला का अपना चार्जिंग नेटवर्क। भारतीय खरीदार गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी को देखना और परखना पसंद करते हैं और यहां टेस्ला पीछे रह गई है।

ग्लोबल मार्केट में भी मंदी का असर

टेस्ला की यह चुनौती ऐसे समय में आई है जब ग्लोबल लेवल पर भी कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है। 2025 में दुनिया भर में टेस्ला की बिक्री में लगातार दूसरे साल गिरावट दर्ज की गई। चीन की BYD अब दुनिया की सबसे ज्यादा ईवी बेचने वाली कंपनी बनकर टेस्ला से आगे निकल गई है। अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में भी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है और सब्सिडी कम हो गई है।

आगे की राह

भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए टेस्ला ने नवंबर में लेम्बोर्गिनी इंडिया के पूर्व प्रमुख शरद अग्रवाल को नियुक्त किया था।  लग्जरी खरीदारों को टारगेट करना और ब्रांड पर भरोसा वापस लाना उनका स्पष्ट लक्ष्य है। भारत को इलेक्ट्रिक कारें पसंद हैं लेकिन भारतीय मार्केट को 'वैल्यू फॉर मनी' ज्यादा पसंद है। सिर्फ टेस्ला का 'बैज' या लोगो होना ही काफी नहीं है। फिलहाल के लिए Model Y भारत में एक दोराहे पर खड़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed