EV: ईवी बाजार और ऑटो सेक्टर के लिए 'स्वर्ण काल', इस कंपनी ने की सरकार के रिफॉर्म्स की तारीफ
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड विक्रम गुलाटी ने WEF 2026 में कहा कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ेगा। उनके मुताबिक देश अब 'सस्टेनेबल मोबिलिटी' की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां सिर्फ बैटरी ईवी ही नहीं बल्कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और ग्रीन फ्यूल जैसे विकल्प भी अहम भूमिका निभाएंगे।
विस्तार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड विक्रम गुलाटी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार के भविष्य को लेकर भरोसा जताया है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और सरकार की नीतियां भी सही दिशा में जा रही हैं।
ईवी बाजार तेजी से बढ़ेगा
गुलाटी के मुताबिक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और आगे भी यह ट्रेंड जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब देश की दिशा 'सस्टेनेबल मोबिलिटी' यानी पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट की ओर है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में सिर्फ बैटरी ईवी ही नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और ग्रीन फ्यूल जैसे दूसरे विकल्प भी अहम भूमिका निभाएंगे।
पीएम ईड्राइव योजना का असर
लेख में पीएम ईड्राइव योजना की सफलता का भी जिक्र है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दिसंबर तक इस योजना के तहत 11.3 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी हुई। इस योजना में 5,000 रुपये प्रति kWh का प्रोत्साहन मिलता है और इसके लिए सरकार ने 109 अरब रुपये का बजट तय किया है। इससे साफ है कि लोग बड़ी संख्या में ईवी अपनाने लगे हैं।
जीएसटी 2.0 और टैक्स कटौती की तारीफ
गुलाटी ने जीएसटी 2.0 और टैक्स सुधारों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टैक्स कम होने से ग्राहकों को फायदा मिला और ऑटो सेक्टर को मजबूती मिली। उनके मुताबिक सरकार के टैक्स कम करने से लोगों के पास ज्यादा पैसा बचा, जिससे वाहन खरीदना आसान हुआ और बाजार में ग्रोथ देखने को मिली।
आने वाले बजट से उम्मीदें
1 फरवरी को आने वाले बजट को लेकर गुलाटी ने उम्मीद जताई कि सरकार सुधारों का सिलसिला जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही ऑटो इंडस्ट्री के लिए शानदार रही है और पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने सरकार से रिफॉर्म्स, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च पर फोकस बनाए रखने की उम्मीद की।
बाजार का नजरिया सकारात्मक
नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मांग का यह दौर FY29 तक जारी रह सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि FY21 की गिरावट के बाद यह सेक्टर FY23 में पुराने रिकॉर्ड को पार कर चुका है और अब नए रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है।