{"_id":"697708900ad37bfea80af811","slug":"77th-republic-day-flag-hoisting-sandis-compound-dilip-jaiswal-development-update-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: गणतंत्र दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में शान से फहराया तिरंगा, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी विकास की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: गणतंत्र दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में शान से फहराया तिरंगा, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी विकास की जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: भागलपुर ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर के सैन्डिस कंपाउंड मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री तथा भागलपुर प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
मंत्री दिलीप जायसवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर के ऐतिहासिक सैन्डिस कंपाउंड मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री एवं भागलपुर के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर भागलपुर के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। वहीं परेड में पुलिस और अन्य बलों के जवानों ने अनुशासन और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
कार्यक्रम में भागलपुर के आयुक्त अवनीश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर विधायक रोहित पांडे, नगर निगम महापौर डॉ. वसुंधरा लाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।झंडोत्तोलन के बाद मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार भागलपुर समेत पूरे राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।