{"_id":"5c4735dfbdec2208332035f3","slug":"bihar-court-ordered-to-file-fir-against-alpesh-thakor-and-chief-minister-of-gujarat","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात के सीएम विजय रुपानी और अल्पेश के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुजरात के सीएम विजय रुपानी और अल्पेश के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश
भाषा, मुजफ्फरपुर
Published by: अमित मंडल
Updated Tue, 22 Jan 2019 08:55 PM IST
विज्ञापन
विजय रुपाणी
विज्ञापन
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने गुजरात में प्रवासियों पर हमलों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मंगलवार को पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) सबा आलम ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा गत वर्ष 9 अक्तूबर को दायर एक परिवाद पत्र की सुनवाई करते हुए मंगलवार को उक्त आदेश पारित किया।
अदालत ने पुलिस को मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना में भा.द.वि. की धारा 153, 295 और 504 के तहत दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है। गुजरात में रह रहे बिहार के एक व्यक्ति द्वारा छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने पर पिछले साल गुजरात में प्रवासियों के खिलाफ व्यापक हिंसा हुई थी।
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर भड़काऊ भाषण देकर हमलावरों को उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि ठाकोर ने इन आरोपों से इंकार किया था।
Trending Videos
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) सबा आलम ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा गत वर्ष 9 अक्तूबर को दायर एक परिवाद पत्र की सुनवाई करते हुए मंगलवार को उक्त आदेश पारित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने पुलिस को मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना में भा.द.वि. की धारा 153, 295 और 504 के तहत दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है। गुजरात में रह रहे बिहार के एक व्यक्ति द्वारा छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने पर पिछले साल गुजरात में प्रवासियों के खिलाफ व्यापक हिंसा हुई थी।
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर भड़काऊ भाषण देकर हमलावरों को उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि ठाकोर ने इन आरोपों से इंकार किया था।