Budget 2024 : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बजट प्रतिक्रिया, गिनाया- केंद्र ने युवाओं के लिए बजट में क्या किया
Bihar News : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश अंतरिम बजट की बातों को जानने-समझने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इस बजट को युवाओं पर केंद्रित बताया और बिंदुवार बात की।
विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को अंतरिम बजट पेश किया है, जिसमें केंद्र सरकार ने आमजन के लिए कई योजनाओं की घोषणा की हैं। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। तीन नये रेलवे इकोनॉमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा। इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आयेगी। सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लायेगी, जिसके तहत किराये के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को आवास का लाभ मिल सकेगा। यह स्वागत योग्य कदम है।
किसानों, उद्योगों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होंगें मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिये स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है। इससे औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य कदम है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जानेवाली राशि से किसानों को आर्थिक मदद मिली है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।