Bihar News: 'साहब के सपनों में आईं मां', कांग्रेस के AI वीडियो में PM और उनकी मां का अपमान, भड़की BJP-JDU
सोशल मीडिया पर साझा किए गए AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसे पात्र दिखाए गए हैं, जिसमें मां बेटे से राजनीति में गिरावट पर सवाल करती है। बीजेपी और जेडीयू ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

विस्तार
बिहार की राजनीति में फिर एक नया विवाद गरमाया हुआ है। कांग्रेस की ओर से एक AI-जनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद, बीजेपी और जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलते-जुलते किरदारों पर आधारित है।

बिहार कांग्रेस ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर यह 36 सेकंड का वीडियो शेयर किया। "इसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के रूप में और एक महिला उनकी मां के रूप में दिखाई गई है। वीडियो में काल्पनिक संवाद के दौरान मां अपने बेटे (प्रधानमंत्री) से पूछ रही है कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे?" इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था, "साहब के सपनों में आईं मां।"
एनडीए के नेताओं ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां का अपमान बताया है और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे "ओछी राजनीति" बताते हुए कहा कि यह वीडियो न सिर्फ प्रधानमंत्री और उनकी मां का, बल्कि देश के हर मां-बेटे के रिश्ते और गरीबों का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का "विनाश काल" नजदीक है, इसीलिए उसे ऐसी "विपरीत बुद्धि" आ रही है।
ये भी पढ़ें- संजय झा के बयान पर गर्माई सियासत, राजद नेता इम्तियाज अशफी बोले- भ्रम फैलाने में जुटा है एनडीए
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन प्रसाद ने इस घटना को हार की हताशा का नतीजा बताया। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब 'गांधी की कांग्रेस' नहीं रही, बल्कि 'गालियों की कांग्रेस' बन गई है।
भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की स्वर्गीय माताजी का AI Generated Video शेयर करना अत्यंत ही नीच हरकत है। ऐसा करके कांग्रेस ने साबित कर दिया कि दरभंगा में उसके मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री जी की माताजी को गाली देना उसकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। यह किसी एक माँ… pic.twitter.com/FIENq88Ctb
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) September 12, 2025
नता आपकी नीच हरकतों का करारा जवाब देगी
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी का AI-जनरेटेड वीडियो शेयर करना अत्यंत ही नीच हरकत है। ऐसा करके कांग्रेस ने साबित कर दिया कि दरभंगा में उसके मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री की माताजी को गाली देना उसकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। यह किसी एक मां का नहीं, हर मां और महिला का अपमान है।
ऐसा लगता है कि बिहार में NDA की प्रचंड लहर देखने के बाद कांग्रेस के नेता हताशा के चरम पर पहुंच गये हैं और अब खबरों में बने रहने के लिए उन्हें सिर्फ एक तरीका सूझ रहा है कि देश के प्रधानमंत्री और उनकी माताजी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करो।
यकीन मानिए, यह धर्म-संस्कृति और ज्ञान की पावन भूमि बिहार है। यहां की जागरूक जनता आपकी नीच हरकतों का ऐसा करारा जवाब देगी, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त बिहार तय है।"
#WATCH | Patna, Bihar: On an AI-generated video posted by the Bihar Congress showing two characters purportedly resembling PM Modi and his late mother, MoS Home and state BJP MP, Nityanand Rai says, "Bihar Congress has disrespected PM Modi and his late mother by posting an… pic.twitter.com/0YjDJjBpvT
— ANI (@ANI) September 12, 2025
इन लोगों ने कसम खाई है कि नहीं सुधरेंगे
गृह राज्य मंत्री और राज्य के भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार कांग्रेस ने एक आपत्तिजनक एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करके और इसे बढ़ावा देकर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां का अपमान किया है... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कसम खाई है कि वे नहीं सुधरेंगे। उन्होंने 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' (मतदाता अधिकार यात्रा) में पीएम मोदी की मां को भी गाली दी। केरल कांग्रेस ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके बिहार के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई... बिहार के लोग 2025 में कांग्रेस और राजद को (बिहार से) बाहर कर देंगे..."
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दल प्रचार के लिए AI जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस घटना ने बिहार की राजनीति को और भी गरमा दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.