{"_id":"65165f3fd72ddaf96201527a","slug":"bihar-news-husband-wife-fake-love-story-bihar-police-revealed-murder-case-with-love-story-before-marriage-2023-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Husband Wife : पति को कॉल कर हेलमेट खुलवाया ताकि सिर में लगे गोलियां; सात फेरे लगाकर पांच महीने रही, मगर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Husband Wife : पति को कॉल कर हेलमेट खुलवाया ताकि सिर में लगे गोलियां; सात फेरे लगाकर पांच महीने रही, मगर...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 29 Sep 2023 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Police : सात फेरों के कुछ दिनों बाद ही दूल्हे को ऐसा सच पता चला कि पचाना आसान नहीं। मगर, उसे अपनी पत्नी पर भरोसा था। पांच महीने में यह भरोसा इतना कि सामने से मिल रही धमकियां नजरअंदाज की। पुलिस को लिखा, उसने भी नजरअंदाज किया। अब, यह कहानी।

पंकज और उसकी पत्नी रुपा की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
वैशाली में गुरुवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड युवक की पत्नी ही थी। उसने न सिर्फ हत्या की साजिश रची बल्कि युवक को बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए कहा। वारदात से कुछ देर पहले ही आरोपी महिला ने अपने पति को कॉल कर कहा कि आप हेलमेट लगाकर बाइक मत चलाइए। हेलमेट के कारण आपके बाल हवा में लहरा नहीं पाते। आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते बहुत स्मार्ट लगते हैं। युवक ने जैसे ही हेलमेट उतारा और कुछ देर बाइक से आगे बढ़ा, वैसे ही अपराधियों ने सिर में 6 गोली मारकर उसकी हत्या करवा दी।
विज्ञापन
Trending Videos
धमकी में कहा था- हम आपको मना किये थे ना कि आप शादी मत किजिए
वैशाली पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो मृत युवक के परिजन दंग रह गए। पुलिस के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर में हुई पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 5 महीने युवक कि शादी हुई थी लेकिन शादी के 4 दिन पहले से युवक को धमकी भड़ा फोन आ रहा था। शादी के 2 महीने बाद युवक के परिवार वालों को पार्सल आर्डर भी घर पर आया था। यह ऑर्डर पंकज के पिता बलराम सिंह के नाम से आया था। इसमें लिखा था। बलराम भाई नमस्ते, हम आपके दुश्मन नही शुभचिंतक है, हम आपको मना किये थे ना कि आप शादी मत किजिए। आप शादी करवा कर अपने बेटे का जीवन फंसा दिये ना। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है अपने बेटे का जीवन बचा लिजिए। हम आपके दुशमन नहीं हैं। आपके शुभचिंतक हैं। अपने बेटे के जीवन के बारे में सोचिए हमको समझाना था समझा दिये। आगे आपकी मर्जी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंकज की पत्नी समेत 5 लोगों को हिरासत में
इसके बाद पंकज के परिजनों ने पुलिस को भी लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना भी दी थी। पंकज की पत्नी रुपा अपने पति को हेमलेट नहीं लगाने के लिए कहती हवा में बाल को उरते देखना चाहती और अपने पति को स्मार्ट कहती थी। गुरुवार सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ। पंकज जब अपनी कंपनी से काम कर के निकला तो वह हेमलेट लगा कर ही निकला था। लेकिन बीच रास्ते में पत्नी का फोन आता है और वह पूछती है कि क्या आप घर के लिए निकल गए। पति ने कहा कि हां, मैं निकल गया। फिर पत्नी कहती हैं कि आप बिना हेलमेट के ही स्मार्ट लगते हैं। इसके बाद पंकज ने हेमलेट उतारकर अपने दोस्त सोनू को दे दिया। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और पंकज के सिर में 6 गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले में पंकज की पत्नी समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।