Bihar News : वक्फ कानून के खिलाफ बोलते हुए तेजस्वी यादव क्या नहीं बोल गए, चुनाव आयोग पर भी गुस्सा उतारा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं की जवानी बर्बाद नहीं होने देंगे। NDA को 20 साल दिए मैं आपसे सिर्फ़ 20 महीने मांग रहा हूँ। हम सब मिलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।
विस्तार
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन के नेता पटना के गांधी मैदान एक जुट हुए हैं। मुस्लिम संगठनों की अपील पर विपक्षी नेताओं ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। कांग्रेस के वरीय नेता सलामान खुर्दीद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के साथ कई दिग्गज नेता मंच पर पहुंचे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर से दक्षिण हिन्दुस्तान का एक-एक इंच और हर पन्ना चीख-चीख कर कह रहा है कि हिन्दू, मुसलमान समेत सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया था। सबलोगों ने इस देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी। यह देश किसी के बाप का नहीं है। यह हमलोगों का देश है। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सभी का हक छीना जा रहा है। अब भाजपा सत्ता से जा रही है। इसलिए गरीब, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यकों का हक छीनना चाहती है।
देश के पहले ई-वोटर का नाम जान लीजिए, बिहार के निकाय चुनाव में ई-वोटिंग का सफल रहा प्रयोग
चुनावी हार की बौखलाहट में हैं एनडीए वाले
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्वाचन आयोग को बिहार की समस्त मतदाता सूची को निरस्त कर केवल 25 दिन में 1987 से पूर्व के कागजी सबूतों के साथ नई मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया है। चुनावी हार की बौखलाहट में ये लोग अब बिहार और बिहारियों से मतदान का अधिकार छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर ये आपका वोट काटेंगे ताकि मतदाता पहचान पत्र ना बन सके। फिर ये आपको राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से वंचित कर देंगे। इसलिए आपलोगों से अपील है कि आप सचेत रहिएगा। एनडीए सरकार के लोग कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से काट नहीं दें। किसी को आप अपना हक छीनने नहीं दीजिएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.