सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Indian air force micro aircraft crash in bodhgaya bihar after engine fail, flying from gaya ota

Indian Airforce : भारतीय सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा, इंजन फेल होने पर बिहार में नहीं संभाल सके दो पायलट

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Tue, 05 Mar 2024 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : गांव में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। खेत में काम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि खेत में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट तेज आवाज के साथ गिरा है। माइक्रो एयरक्राफ्ट देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई।

Bihar News : Indian air force micro aircraft crash in bodhgaya bihar after engine fail, flying from gaya ota
गांव के खेत में गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
loader

विस्तार
Follow Us

तकनीकी खराबी के कारण अचानक सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गांव के खेत में तेज आवाज के साथ गिर गया। एयरक्राफ्ट के गिरते ही ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ ही देर में माइक्रो एयरक्राफ्ट देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव की है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


प्रशिक्षण देने के लिए भरा गया था उड़ान
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बगदाहा गांव में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट का इंजन अचानक फेल हो जाने के कारण क्रैश होकर खेत में गिर गया। एयरक्राफ्ट पर दो पायलट सवार थे। लेकिन इस घटना में दोनों पायलट बाल-बाल बाच गये। ग्रामीणों ने बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलट गया के ओटीए से उड़ान भरे थे। जैसे ही एयरक्राफ्ट बोधगया के बगदाहा गांव के पास पहुंचा, अचानक तेज आवाज के साथ जा गिरा। उस दौरान थोड़ी देर के लिए गांव के ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई। गिरने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर सेना के अधिकार पहुंच गए। फिलहाल क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को प्लास्टिक कवर से ढक कर वापस कैंप ले जाने की तैयारी में जुट गए है।

पूर्व में भी हुई है ऐसी घटना
घटनास्थल पर मौजूद सेना के एक अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था। अचानक इंजन फेल होने की वजह से खेत में जा गिर गया। क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ गिरने की सूचना पर पहुंचा तो देखा कि उनके गेहूं के खेत में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा है। घटना से करीब 4 कट्ठा गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गया। विदित हो कि पूर्व में 28 जनवरी 2022 को भी सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट इसी गांव बगदाहा में गिरने की घटना हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed