{"_id":"663f3ad497a449d467014bbb","slug":"bihar-news-sanjay-jha-targets-indie-alliance-arvind-kejriwal-rahul-gandhi-jdu-nda-lok-sabha-election-2024-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"INDIA: सीएम नीतीश कुमार ने इंडी एलायंस के नाम का किया था विरोध, संजय झा ने खोला राज; बोले- छठे पीएम भी बाहर आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
INDIA: सीएम नीतीश कुमार ने इंडी एलायंस के नाम का किया था विरोध, संजय झा ने खोला राज; बोले- छठे पीएम भी बाहर आए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 11 May 2024 03:01 PM IST
सार
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए संजय झा ने कहा कि शहजादे बिहार में आते ही नहीं है। वह बिहार में दिखाई ही नहीं देते हैं। शहजादे आएंगे तो वोट कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री के आने से सीट और बेहतर हो जाता है।
विज्ञापन
वोट देने के लिए कतार में खड़े राज्यसभा सांसद संजय झा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जनता दल यूनाईटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का नाम ही गलत है। सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग में पूरा विरोध किया था यह इंडिया गठबंधन क्या है? जब यह नाम दिया जा रहा था। अब तो उनके छठे प्रधानमंत्री के दावेदार (अरविंद केजरीवाल) भी जेल से निकल गए। दिल्ली वाले मुख्यमंत्री जेल से बाहर निकल गए हैं। अभी तक पांच पीएम के दावेदार थे। अब छठे पीएम दावेदार है। उनलोगों को आपस में सेटल करने दीजिए। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए निकाला गया है। शराब कांड में उनको जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उनको बेल दिया है। उसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे।
Trending Videos
शहजाते बिहार में आते ही नहीं, आएंगे तो वोट कम होगा
विपक्षी पीएम मोदी की बिहार यात्रा पर बोलते रहे हैं। प्रधानमंत्री इसलिए आते हैं कि उनका सब जगह से डिमांड है। उनके जो नेता हैं वह कहीं बिहार में दिख ही नहीं रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ यह लोग जब खिलाफ बोलते हैं तो जनता इसका हिसाब ले लेती है। जनता ने पूरा मन बना लिया है। उनका रोड शो प्रधानमंत्री का हो रहा है आप देखिएगा किस तरह से जनता निकल कर आती है। प्रधानमंत्री का डिमांड बिहार में कई जगह से है और होना भी चाहिए। चुनाव में चुनाव में आप जब जाते हैं, तब हिसाब कीजिए। लोगों के बीच में जाते ही नहीं है उनके नेता। शहजादे बिहार में आते ही नहीं है। वह बिहार में दिखाई ही नहीं देते हैं। शहजादे आएंगे तो वोट कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री के आने से सीट और बेहतर हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन में 82 हजार से अधिक लोग आ रहे अस्पताल
संजय झा ने कहा कि अप्रैल में बिहार सरकार के हॉस्पिटल है उसमे अस्पताल 25 लाख लोग इलाज के लिए आ रहे। बिहार सरकार के अस्पताल में एक दिन में 82 हजार से अधिक लोग आ रहे। 2005 से पहले क्या होता था? जो नेताजी बोल रहे है? पहले जानवर अस्पताल में रहता था। नीतीश कुमार ने अस्पताल बनाया और अभी अस्पताल में 82 हजार लोग पहुंच रहे हैं।