{"_id":"68432da716402f3f140af5ce","slug":"bihar-news-teacher-murder-case-after-liquor-party-love-affair-kabar-begusarai-bihar-police-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : शराब पार्टी के बाद शिक्षक की गला रेतकर हत्या, काबर में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : शराब पार्टी के बाद शिक्षक की गला रेतकर हत्या, काबर में मिला शव
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 06 Jun 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : 24 घंटे से लापता शिक्षक की लाश मिल गई। वह गुरूवार की शाम से लापता था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। खास बात यह है कि उसकी पत्नी को इस बात की जानकारी थी कि वहां शराब पार्टी भी हुई थी। अब पुलिस जांच कर रही है।

काबर झील प्रक्षेत्र, जहां मिली लाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों ने एक प्राइवेट शिक्षक की गला काटकर हत्या कर दी, जिसकी लाश शुक्रवार शाम काबर झील इलाके में मिली है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे पुत्र 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल के रूप मे हुई है। शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही गढ़पुरा, छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर और मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई घण्टों तक सीमा क्षेत्र स्पष्ट नहीं हो सका, जिसके कारण अंचलाधिकारी और अमीन को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का कोई भी खुलासा नहीं हो सका है।

Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : तेज आंधी बारिश में महिला बच्ची समेत तीन लोगों की मौत, पेड़ गिरने से हुआ हादसा
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बाबुल कनौसी, रक्सी और मणिकपुर में घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद बाइक से ही वह ट्यूशन पढ़ाने जाने लगा। रोज की तरह गुरुवार की शाम में करीब 4:00 बजे वह घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकला था, जिसके बाद रात में 9:00 बजे तक घर वापस नहीं आया। इसके बाद पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को भी जब फिर से परिजनों ने जहां-जहां ट्यूशन पढ़ने जाता था, वहां खोजबीन शुरू की तो अंतिम लोकेशन मणिकपुर में मिला।
यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : सस्पेंड दारोगा और एसटीएफ के बीच एनकाउंटर, AK 47 सहित भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मणिकपुर में विरंची राम के घर पर चार युवकों के साथ देशी शराब भी पीया था। वहां के बाद उसका कोई लोकेशन नहीं मिला। परिजनों ने जब विरंची राम की पत्नी से पूछताछ की तो उसने इस बात की जानकारी दी। फिर लोगों ने काबर में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन करने के दौरान भोरहा स्थान बहियार में उसकी लाश मिली है। मृतक का मोबाइल और बाइक भी गायब है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल परिजन किसी से भी विवाद होने से इंकार कर रहे हैं। घटना के संबंध में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिया गया।
https://youtu.be/6ba4JeZqyU0?si=H6_cTMSI6kqGqbYS