सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Election: PM Modi announced the establishment of National Makhana Board in Purnia, Seemanchal

Bihar: पीएम मोदी ने सीमांचल के किसानों को दी बड़ी सौगात, पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना का किया एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 15 Sep 2025 06:59 AM IST
विज्ञापन
सार

वोटर अधिकार यात्रा ने दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मखाना के किसानों के साथ खेत से तस्वीर साझा की थी। कहा था किकिसान मुनाफे का एक प्रतिशत भी नहीं कमाते हैं। सरकार इनपर ध्यान नहीं दे रही। अब पीएम मोदी ने बिहार आने से पहले मखाना किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। 

Bihar Election: PM Modi announced the establishment of National Makhana Board in Purnia, Seemanchal
पीएम मोदी ने मखाना के किसानों को बड़ी सौगात दी है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन से ठीक पहले, उन्होंने यहां पर राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करने का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यह जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने मखाना और बिहार के बीच गहरे संबंधों को बताया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड विशेष रूप से मखाना किसानों के आर्थिक हितों को सशक्त करने और इस अद्वितीय कृषि उत्पाद को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा। 

Trending Videos


पीएम मोदी बोले- मखाना और बिहार का गहरा नाता

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी की घोषणा के बाद मखाना किसानों में खुशी

प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा के बाद, मखाना उत्पादकों, कृषि वैज्ञानिकों और स्थानीय समुदाय में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है। उन्हें विश्वास है कि यह कदम उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा और मखाना उद्योग को एक नई दिशा देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपरांत शीशाबाड़ी में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान इस महत्वपूर्ण परियोजना की औपचारिक घोषणा करेंगे।


वैश्विक बाजार में मजबूत पहचान बनाएगा मखाना

मखाना किसानों का कहना है कि यह बोर्ड न केवल मखाना की खेती में आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों को बढ़ावा देगा, बल्कि हम किसानों को बेहतर बीज, उन्नत सिंचाई प्रणाली और फसल प्रबंधन के बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इससे मखाना की पैदावार और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इसके अलावा यह बोर्ड किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने का काम करेगा, बिचौलियों की भूमिका को कम करेगा और उन्हें उनके उत्पाद का सही और उचित मूल्य सुनिश्चित करेगा। इस बोर्ड की स्थापना से मखाना की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को भी बल मिलेगा, जिससे यह वैश्विक बाजारों में अपनी मजबूत पहचान बना पाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed