सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Teachers accused BDO illegal recovery Begusarai Bihar police

Bihar News : बीडीओ पर लगा आईटी सहायक से अवैध वसूली कराने का आरोप, पीड़ित ने SDM से की है शिकायत

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Tue, 20 May 2025 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। अब शिक्षकों के संगठन ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही इसकी लिखित शिकायत एसडीएम से भी की है।

Bihar News : Teachers accused BDO illegal recovery Begusarai Bihar police
बेगूसराय अनुमंडल - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक और प्रखंड विकास पदाधिकारी आमने-सामने हो गए हैं। इस मामले में आरोप है कि शिक्षकों के अवकाश की एक फाइल एक साल से प्रखंड विकास पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर के कार्यालय में लंबित है। साथ ही यह भी आरोप यह है कि बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) बार- बार शिक्षको को आईटी सहायक से मिलने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं जब शिक्षकों द्वारा आईटी सहायक से फाइल स्वीकृति के लिए आगे बढाने की बात कही जाती तो आईटी सहायक द्वारा अवैध तरीके से नगद की मांग की जाती है। मामला बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र का है। अब शिक्षकों के संगठन ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही इसकी लिखित शिकायत एसडीएम मंझौल के समक्ष किया है।

loader
Trending Videos


यह खबर भी पढ़िए -Bihar News : बिहार में "द बर्निंग इंजन" से मची खलबली, लोगों की तत्परता से आग पर पाया काबू
विज्ञापन
विज्ञापन


24 मई से शिक्षक करेंगे आंदोलन 
शिक्षकों ने अवैध उगाही को लेकर विभिन्न प्रकार के अवकाशों का आवेदन बीडीओ के समक्ष एक साल से लंबित होने की बात को लेकर आवेदन दिया है। अल्टीमेटम दिया कि समस्या समाधान नहीं होने पर बीडीओ कार्यालय के सामने 24 मई से शिक्षक सत्याग्रह करेंगे। शिक्षकों ने बीडीओ पर आईटी सहायक से अवैध वसूली कराने के आरोप भी लगाये हैं। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था दूसरा खेल, टीम पहुंची तो उड़ गये होश; केंद्रीय टीम जांच में जुटी

यह है पूरा मामला 
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चेरिया बरियारपुर द्वारा नियोजित शिक्षकों के अर्जितावकाश, मातृत्व अवकाश, रूग्नावकाश से संबंधित आवेदन स्वीकृत नहीं करने को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। जानकारी के अनुसार संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार ने एसडीएम मंझौल को एक आवेदन दिया है, जिसमें विगत एक वर्षों से उक्त अवकाश से संबंधित आवेदन को रिश्वत नहीं मिलने के फलस्वरूप लंबित रखने का आरोप लगाया गया है। उक्त आवेदन में एसडीएम को बताया गया है कि प्रखंडाधीन कार्यरत नियोजित शिक्षक, शिक्षिकाओं के अर्जितावकाश, मातृत्व अवकाश, रूग्नावकाश संबंधी आवेदन संबंधित प्रधानाध्यापक के द्वारा अनुशंसा कर विभिन्न तिथियों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, चेरिया बरियारपुर को भेजा गया। तदोपरांत बिहार नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका 20 (V) एवं (VI) के प्रावधान के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, चेरिया बरियारपुर के पत्रांक-169, दिनांक-11 मार्च 2024 द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय को स्वीकृति हेतु भेजा गया है, जो कि आज तक लंबित है।

मिलने पर बीडीओ देख लेने की बात कहकर टाल रहे हैं एक साल से 
एसडीएम को सौंपे आवेदन में संघ के अध्यक्ष ने बताया है कि जब-जब हमलोग उपरोक्त आवेदन के स्वीकृति के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चेरिया बरियारपुर से मिलते हैं। तो सिर्फ बोलते हैं कि हम देख लेते हैं। लेकिन स्थिति जस की तस अद्यतन बनी हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, चेरिया बरियारपुर द्वारा बार-बार कार्यालय कर्मी नवीन कुमार आईटी सहायक से मिलने कहा जाता है।  इनके आदेशानुसार जब नवीन कुमार, आईटी पाहायक से हमलोग भेंट करते हैं। तो उनके द्वारा अवैध राशि लिये बिना कोई भी आवेदन स्वीकृत नहीं करने की बात कही जाती है। फलस्वरूप अवैध राशि नहीं देने के कारण 01 वर्ष से अधिक बीतने के बावजूद आज तक उन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आगे बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, चेरिया बरियारपुर महोदय प्रायः सभी कार्य के लिए नवीन कुमार आईटी सहायक के माध्यम से ही अवैध राशि की वसूली की करते हैं और राशि नहीं देने तक कार्य निष्पादन बेवजह लंबित रखा जाता है। आवेदन में एसडीएम मंझौल से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त समस्याओं का निदान यथाशीघ्र की जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed