Murder Case : दो साल की मासूम की गोली मारकर हत्या, नाना को खोजने पहुंचे थे बदमाश
Bihar : यह किस बात की दुश्मनी या रंजिश थी, इसका जवाब शायद मानवता के पास भी न होगा। उस मासूम बच्ची को तो यह भी पता नहीं होगा कि जो लोग उसके नाना को खोजने आये थे उनलोगों ने उस मासूम को गोली क्यों मार दी।

विस्तार
बेगूसराय में मासूम बच्ची की गोली मार हत्या कर दी। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की है, जहां करजान टोल वार्ड संख्या 8 में नानी घर आई मासूम बच्ची की बुधवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मानोपुर करजान टोल वार्ड संख्या 8 निवासी अमरजीत साह की दो वर्षीय नतिनी रीतिका कुमारी के रूप में की गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है।

यह खबर भी पढ़ें -Operation Sindoor : पाक के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद नीतीश ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा? तेजस्वी भी खुश
मां के साथ आई थी ननिहाल
मृतका काजी रसलपुर निवासी रंजन साह की इकलौती पुत्री थी। परिजनों ने बताया कि मृतका की मां निर्जला देवी नैहर आई हुई थी। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि मासुम की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आक्रोशित लोगो को समझाने बुझाने के काम मे जुटे हैं। बिहार सरकार के खेल मंत्री स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : सायरन बजते ही ब्लैक आउट शुरू, महावीर मंदिर भी रहा अंधेरे में; पीछे दूर से दिख रही थी रोशनी
नाना को खोजने पहुंचे थे बदमाश
ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश मृतका के नाना को खोजने घर पहुंचे। उसके घर पर नहीं रहने के कारण बदमाश नन्हीं बच्ची को गोली मार कर फरार हो गये। गोली लगने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवानपुर समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मानोपुर चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया है।आक्रोशित ग्रामीण बदमाश की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।घटना की सूचना पाकर तेघड़ा एसडीपीओ डा. रवींद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार,खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.