सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Weather: Monsoon again active in Sitamarhi; Residents of the district got relief from the humid heat

Bihar Weather: सीतामढ़ी में फिर मानसून हुआ सक्रिय; जिले वासियों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 01 Sep 2023 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Sitamarhi Weather: सीतामढ़ी में शुक्रवार को अचानक जिले के अधिकांश हिस्सों में करीब 11.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी है। हालांकि बारिश शुरू होने से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है।

Bihar Weather: Monsoon again active in Sitamarhi; Residents of the district got relief from the humid heat
मौसम बदलने के बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के सीतामढ़ी में एक फिर मानसून के सक्रिय होने लगा है। आलम यह है कि, पिछले चार दिनों से बेहद गर्मी पड़ रही थी। उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे। इसी बीच शुक्रवार को अचानक 11 बजे करीब मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल छाने लगे और देखते ही देखते जिले के अधिकांश हिस्सों में करीब 11.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी है। आसमान में देखने से ही साबित हो रहा है कि एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जबकि, शुक्रवार की अहले सुबह से ही काफी तेज धूप निकली हुई थी। उसकी वजह से लोग पसीने से तर-बतर हो रहे थे। लेकिन मौसम में अचानक बदलाव आने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है।

loader
Trending Videos


दरअसल, बारिश के साथ-साथ बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती से भी लोग काफी परेशान थे। शहरी क्षेत्र में भी दिन तो दिन रात को भी घंटों बिजली गुल रहती है। ऐसे में आसमान में काले बादलों को देखते ही लोग खुश हो गए। कुछ ही देर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। रिमझिम बारिश से जिले वासियों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले दो-तीन दिनों तक जिले का तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस रह रहा था। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. लालता प्रसाद वर्मा के द्वारा 26 अगस्त तक बारिश होने की बात कही गई थी। इधर, चार दिनों तक काफी गर्मी होने को लेकर अलर्ट किया गया था। पूरे चार दिनों तक झुलसाती गर्मी के बाद बारिश ने लोगों को सुकून दिया है। दूसरी तरफ, किसान के खेतों में भी धान की फसल जल रही थी। लेकिन, बारिश को देखकर किसानों में भी खुशी नजर आ रही है।

मौसम विशेषज्ञों ने अभी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान किया है। दो दिनों तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इधर, नेपाल में बरसात को लेकर फिर से जिले की नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed