BPSC TRE: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, यह मांग कर रहे; तेजस्वी बोले- युवाओं के साथ न्याय करे सरकार
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। इसके बाद राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का अधिकार मिलना चाहिए।
विस्तार
पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही विपक्ष से विधानसभा में इस मुद्दों पर नीतीश सरकार से सवाल पूछने की मांग कर रहे हैं। इधर, रविवार दोपहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। इसके बाद राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का अधिकार मिलना चाहिए। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बंटवारा सही तरीके से नहीं हो रहा है और इस मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।
21,000 पदों के परिणाम क्यों नहीं घोषित किए गए?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की TRE 3.0 परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों ने परीक्षा परिणामों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उम्मीदवार विक्रम कुमार ने कहा, "हमने बीपीएससी TRE 3.0 परीक्षा दी थी, जब 87,774 पद खाली थे, लेकिन परिणाम केवल 66,000 पदों के लिए घोषित किए गए। 21,000 पदों के परिणाम क्यों नहीं घोषित किए गए, इसका कारण अभी तक नहीं पता चल सका है। विक्रम ने आगे बताया, "जब हमने 66,000 पदों के लिए घोषित परिणामों का डेटा देखा, तो पाया कि केवल 35,000 से 40,000 उम्मीदवारों के परिणाम जारी किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि एक छात्र का नाम तीन अलग-अलग सूची में था। अगर वह छात्र कहीं जॉइन करता है, तो दो पद खाली रह जाएंगे, जोकि एक बड़ी अनियमितता है। हमारी मांग है कि एक अनुपूरक परिणाम (Supplementary Result) जारी किया जाए ताकि शेष परिणाम भी घोषित किए जा सकें।"
अब तक सत्ताधारी पार्टी के किसी भी सदस्य ने मुलाकात नहीं की
उम्मीदवारों ने इस मुद्दे को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया है। विक्रम कुमार ने बताया कि हम लगातार 49 दिनों से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक सत्ताधारी पार्टी के किसी भी सदस्य ने हमसे मुलाकात नहीं की है। हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में लोगों के लिए काम किया है, वह विधानसभा में हमारे इस मुद्दे को उठाएंगे। हम आशा करते हैं कि हमारी मांग को उचित सम्मान मिलेगा और हमारी समस्या का समाधान होगा।"