Bihar News : केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में एसिड ब्लास्ट, चार सफाईकर्मी घायल; एक की हालत नाजुक
समस्तीपुर के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में कचरे के ढेर के पास रखी एसिड भरी बोतल में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में चार सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें एक की स्थिति नाजुक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
समस्तीपुर के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कचरे के ढेर के पास रखी एसिड से भरी शीशे की बोतल अचानक फट गई। हादसे में चार सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
चारों मजदूर चक मेइंसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहने वाले हैं
घटना प्लांट पैथोलॉजी और लाइब्रेरी भवन के बीच स्थित कचरा निष्पादन स्थल के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, डस्टबिन के समीप 10 लीटर क्षमता का एक केमिकल टैंक रखा हुआ था, जो अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय सफाईकर्मी उसी स्थान पर काम कर रहे थे। घायलों की पहचान सीताराम साहनी, सज्जन पासवान, सौरभ कुमार और लक्ष्मण मंडल के रूप में हुई है। इनमें लक्ष्मण मंडल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। चारों मजदूर चक मेइंसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहने वाले हैं। इनमें से सीताराम साहनी 10 वर्षों से अधिक समय से यहां कार्यरत थे, जबकि बाकी तीन मजदूर पिछले 6 वर्षों से अनुबंध पर विश्वविद्यालय में काम कर रहे थे।
बोतल में रखा एसिड अचानक फट गया
विश्वविद्यालय के कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि सफाई का काम चल रहा था और कचरा डस्टबिन से बाहर निकाला जा रहा था। इसी दौरान एक बड़ी शीशे की बोतल में रखा एसिड अचानक फट गया, जिससे चारों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे एक दिन पहले भी एक मजदूर यहां घायल हुआ था, जिसका पैर टूट गया था।
ये भी पढ़ें- Bihar: पटना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, व्यवसायी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
सदर एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में एक नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें सात लैब बने हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि यह एसिड या केमिकल शनिवार को कचरे के ढेर के पास रखा गया था। घटना के समय कुल चार सफाईकर्मी काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाया जा रहा है कि एसिड वहां कैसे और किसकी लापरवाही से रखा गया था।