सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Madhubani: 8 houses burnt in fierce fire, 4 cattle died; property worth lakhs destroyed, 2 people also burnt

Bihar News: भीषण आग लगने से आठ घर जले, चार मवेशियों की मौत; लाखों की संपत्ति स्वाहा और दो लोग भी झुलसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Sun, 30 Mar 2025 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Madhubani News: मधुबनी जिले के एक गांव में रविवार दोपहर आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दो लोग झुलसे गए, चार मवेशियों की मौत हो गई और अन्य संपत्तियां भी बर्बाद हो गईं। 

Madhubani: 8 houses burnt in fierce fire, 4 cattle died; property worth lakhs destroyed, 2 people also burnt
आग लगने के बाद का दृश्य - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में रविवार को अचानक लगी आग ने भीषण तबाही मचा दी। पासवान टोला में लगी इस आग में आठ घर जलकर राख हो गए, जबकि चार मवेशियों की मौत हो गई। आग से सोना-चांदी के जेवरात, नकदी, साइकिल, बाइक और घर का अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग बुझाने के प्रयास के दौरान दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
Trending Videos


यह भी पढ़ें- Bihar:रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 के पास लगी आग, अफरा-तफरी के बीच Rpf और रेलवे कर्मियों ने ऐसे संभाला मोर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन

 
देखते ही देखते आग से जल गए आठ घर
चश्मदीदों के अनुसार, आग की शुरुआत रेशमा देवी के घर से हुई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग ने रामजी पासवान, रामाशीष पासवान, भरोसी पासवान, सरोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजू पासवान और रामप्रवेश पासवान के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे। लोग बाल्टी और अन्य साधनों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग लगातार बढ़ती रही।
 
घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर दो बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Bihar:झूठे दुष्कर्म केस में 20 साल की सजा से आरोपी बरी, तत्कालीन डीएसपी समेत तीन अधिकारियों पर गिरेगी गाज
 
नकदी, जेवर और मवेशी भी आग की चपेट में
इस अगलगी में आठ घरों के साथ-साथ घर में रखे गए करीब एक लाख रुपये नकदी, सोना-चांदी के जेवरात, चार साइकिल, एक बाइक, अनाज, कपड़े और फर्नीचर भी जलकर स्वाहा हो गए। इस दर्दनाक घटना में चार गायों की जलकर मौत हो गई। वहीं, आग बुझाने के दौरान चपेट में आने से रामफल पासवान और अजीत राम झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed