तेजस्वी ने कहा पीएम मोदी जनता को क्या जवाब देंगे?
- बोले तेजस्वी महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं
- गिरिराज ने कहा ये आंतकी की भाषा
- राज ने टैक्सी जलाने की कही थी बात
विस्तार
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कोई नफरत नहीं फैलाना चाहिए, देश सबका है।
यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वे सरकार को राज ठाकरे पर कार्रवाई करने का आदेश दें। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं और ऐसे में वो बिहार की जनता को क्या जवाब देंगे? इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राज आतंकी की भाषा बोल रहे हैं और इसे सहा नहीं जा सकता।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे मराठी मानुष के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे सड़क पर उतरें और 'मराठी' एजेंडों को आगे बढ़ाने के लिए नए परमिट वाले गैर मराठियों के ऑटो रिक्शा को आग लगा दें।
राज ने ये बात मनसे के दस साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोली खी । उन्होंने राज्य की फड़नवीर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस सरकार में मुंबई के अंदर 70 हजार नए ऑटो रिक्शा खरीदे गए, जिन्हें परमिट भी दिया गया।