{"_id":"65812666bb0d2687c2088247","slug":"indi-alliance-meeting-poster-put-up-for-nitish-kumar-goes-viral-nitish-nischay-pm-candidate-bihar-news-2023-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar : इंडी एलायंस की बैठक से पहले यह पोस्टर वायरल, लिखा है- \"एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए\"","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nitish Kumar : इंडी एलायंस की बैठक से पहले यह पोस्टर वायरल, लिखा है- "एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए"
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 19 Dec 2023 10:43 AM IST
सार
जनता दल (यूनाईटेड) विधायक रिंकू सिंह ने दिल्ली में होने वाली इंडी एलायंस की बैठक से सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया था।
विज्ञापन
CM नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में इंडी एलायंस की बैठक से पहले एक पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पोस्टर पटना के इनकमटैक्स चौराहा पर लगाया गया है। कहा जा रहा है कि यह पोस्टर जदयू समर्थकों की ओर से लगाया है। इस पर लिखा है 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए'। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह पोस्टर सीएम नीतीश कुमार के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं। इसके जरिए वह इशारों में सीएम नीतीश कुमार को इंडी एलांयस की ओर से पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को भी जदयू विधायक ने सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया था।
इंडी एलायंस की बैठक से पहले जदयू विधायक ने की यह मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (यूनाईटेड) विधायक रिंकू सिंह ने दिल्ली में होने वाली इंडी एलायंस की बैठक से पहले यह मांग की। उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कोई चारा नहीं है। और कोई ऐसा चेहरा नहीं, जो इंडिया गठबंधन को जिता सके। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल की बैठक में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए।"
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद होगा
बता दें कि आज विपक्षी दलों की बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में होगी। सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, हाल के विधानसभा चुनावों में झटके के बाद भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति गठबंधन के सामने मुख्य चुनौतियां हैं। बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है। गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा को हराने के लिए गठबंधन सीट-बंटवारे समेत सभी मुद्दों को सुलझा लेगा।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडी एलायंस की बैठक से पहले जदयू विधायक ने की यह मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (यूनाईटेड) विधायक रिंकू सिंह ने दिल्ली में होने वाली इंडी एलायंस की बैठक से पहले यह मांग की। उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कोई चारा नहीं है। और कोई ऐसा चेहरा नहीं, जो इंडिया गठबंधन को जिता सके। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल की बैठक में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए।"
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद होगा
बता दें कि आज विपक्षी दलों की बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में होगी। सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, हाल के विधानसभा चुनावों में झटके के बाद भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति गठबंधन के सामने मुख्य चुनौतियां हैं। बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है। गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा को हराने के लिए गठबंधन सीट-बंटवारे समेत सभी मुद्दों को सुलझा लेगा।