{"_id":"5967353d4f1c1b2b0c8b4a41","slug":"jeetan-ram-manjhi-s-comment-on-jdu-and-rjd-alliance","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JDU और RJD के झगड़े पर बोले मांझी- तेजस्वी न दें इस्तीफा तो नीतीश छोड़ दें साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
JDU और RJD के झगड़े पर बोले मांझी- तेजस्वी न दें इस्तीफा तो नीतीश छोड़ दें साथ
amarujala.com- Presented By- अभिषेक तिवारी
Updated Thu, 13 Jul 2017 02:37 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
जदयू और राजद के गठबंधन पर मची खींचतान के बीच राज्य के पूर्व सीएम नेता जीतन राम मांझी ने नई टिप्पणी की है। मांझी ने कहा है कि जब राजद के नेता और खुद तेजस्वी कह चुके हैं कि वो इस्तीफा नहीं देंगे तो नीतीश को इंतजार नहीं करना चाहिए।
Trending Videos
मांझी ने ये भी कहा कि अगर इतना सब होने के बावजूद भी वो इस्तीफा न देने की बात पर अड़े हुए हैं तो नीतीश कुमार को चाहिए कि वो खुद गठबंधन से अलग हो जाएं। उन्होंने जदयू को भाजपा के सपोर्ट की बात फिर से दोहरा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मांझी बोले कि वो हमारे पुराने साथी रह चुके हैं, उन्होंने हमारे साथ काम किया है। अगर नीतीश सरकार बचाने के लिए भाजपा से समर्थन के लिए कहते हैं तो बीजेपी को भी समर्थन की बात पर विचार करना चाहिए।
जेडीयू नेता बोले- तेजस्वी पर फैसला होकर रहेगा, इंतजार कीजिए
तेजस्वी यादव
- फोटो : ANI
जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि तेजस्वी पर फैसला होकर रहेगा, वक्त का इतंजार कीजिए। दूसरी ओर आरजेडी ने यह साफ किया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ 80 विधायक हैं। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने साफ कर दिया था कि जिनको आरोपी बनाया गया है, उम्मीद करते हैं कि वे तथ्यों के साथ जनता के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।
जदयू नेता रमई राम ने कहा था कि किसी भी फैसले के लिए बैठक में नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया गया है। चार दिन बाद जारी गतिरोध को लेकर सबकुछ साफ हो जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि लालू के पास अब केवल एक विकल्प है कि वो तेजस्वी से इस्तीफा दिला कर सरकार बचा लें। उन्होंने कहा कि ये पुलिस की नहीं बल्कि सीबीआई की एफआईआर है और तथ्यों के आधार पर ही सीबीआई एफआईआर दर्ज करती है।
एनडीटीवी ने सूत्रों हवाले से लिखा है कि लालू यादव इस पूरे प्रकरण पर एक नया दांव चल सकते हैं। खबरों के मुताबिक, तेजस्वी ही नहीं बल्कि आरजेडी के 12 अन्य मंत्री भी उनके साथ इस्तीफा दे सकते हैं। हर हाल में लालू यादव, नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं देना चाहते हैं। इसलिए उनकी रणनीति है कि नीतीश सरकार को आरजेडी बाहर से समर्थन करती रहेगी। इस दांव से लालू जहां अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब हो सकते हैं, वहीं नीतीश कुमार पर भी एक दबाव बना सकते हैं।
जदयू नेता रमई राम ने कहा था कि किसी भी फैसले के लिए बैठक में नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया गया है। चार दिन बाद जारी गतिरोध को लेकर सबकुछ साफ हो जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि लालू के पास अब केवल एक विकल्प है कि वो तेजस्वी से इस्तीफा दिला कर सरकार बचा लें। उन्होंने कहा कि ये पुलिस की नहीं बल्कि सीबीआई की एफआईआर है और तथ्यों के आधार पर ही सीबीआई एफआईआर दर्ज करती है।
एनडीटीवी ने सूत्रों हवाले से लिखा है कि लालू यादव इस पूरे प्रकरण पर एक नया दांव चल सकते हैं। खबरों के मुताबिक, तेजस्वी ही नहीं बल्कि आरजेडी के 12 अन्य मंत्री भी उनके साथ इस्तीफा दे सकते हैं। हर हाल में लालू यादव, नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं देना चाहते हैं। इसलिए उनकी रणनीति है कि नीतीश सरकार को आरजेडी बाहर से समर्थन करती रहेगी। इस दांव से लालू जहां अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब हो सकते हैं, वहीं नीतीश कुमार पर भी एक दबाव बना सकते हैं।