सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Two women from Uzbekistan caught without passport and visa in Supaul: Nepal Police

Bihar News: बिना पासपोर्ट के भारत में प्रवेश कर रहीं दो उज्बेकिस्तानी महिला धराई; नेपाल पुलिस ने दी यह जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कोसी ब्यूरो Updated Tue, 23 Sep 2025 09:13 AM IST
सार

Bihar: नेपाल की सप्तरी पुलिस ने गश्त के दौरान संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। वही मधुबनी निवासी बाइक चालक एक युवक से भी पूछताछ की जा रही है। महिलाओं ने पुलिस को भारत में प्रवेश का कोई कारण नहीं बताया है।

विज्ञापन
Bihar News: Two women from Uzbekistan caught without passport and visa in Supaul: Nepal Police
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिना वैध पासपोर्ट और दस्तावेजों के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही दो उज्बेकिस्तानी महिलाओं को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सुपौल जिला सीमा से सटे मधुबनी जिले के बेलही चेकपोस्ट के समीप की गई है। जिसके बाद सुपौल में भी एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस ने सप्तरी के रास्ते भारत आ रही दोनों उज्बेकिस्तानी महिलाओं से संदेह के आधार पर पहले पूछताछ की। वही संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। उज्बेकिस्तानी महिलाओं की पहचान 39 वर्षीय फेरुजा यखसिमुरातोवा और 39 वर्षीय शोखिस्ता अकबरोवा के रुप में हुई है।

Trending Videos


नेपाल पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले बेलही सीमा चौकी के रास्ते दोनों भारत में प्रवेश करने के प्रयास में थी। इसी दौरान गश्त पर तैनात नेपाल पुलिस के एक दल ने सप्तरी जिले के बालन बिहुल ग्रामीण नगर पालिका-4 के बेलही में भारत की ओर जा रही बाइक (बीआर 07 एवाय 1876) पर सवार दो लोगों पर शक होने पर उनकी जांच की। डीएसपी जितेंद्र कुमार बसनेत के अनुसार, बिहार के मधुबनी के लालमनिया डुमरबाना निवासी नीतीश कुमार बिंद (20 वर्ष) द्वारा बाइक पर दोनों महिलाओं को भारतीय सीमा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। महिलाओं के पास वैध पासपोर्ट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा, दोनों को हिरासत में लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पर्व-त्योहार को लेकर रेल पुलिस की विशेष तैयारी, 25 चेक पोस्ट पर कड़ी नजर; नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता

काठमांडू के एक होटल में ठहरी थी दोनों महिलाएं
डीएसपी जितेंद्र कुमार बसनेत ने कहा दोनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे काठमांडू के एक होटल में ठहरी थी। हालांकि जांच के वक्त दोनों के पास पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे। दोनों महिलाओं का कहना है कि पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज होटल में ही छूट गए हैं। लिहाजा, पुलिस होटल से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पूछताछ में दोनों महिलाओं ने ने भारत जाने का कारण नहीं बताया है। लिहाजा, मामले की जांच की जा रही है। बाइक सवार नीतीश से भी पूछताछ की जा रही है।

पूर्व में दो बार पकड़ी गई हैं उज्बेकिस्तान की महिलाएं
इससे पूर्व भी सुपौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बिना वैध दस्तावेजों के उज्बेकिस्तानी महिलाओं को भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया है। 29 मार्च 2021 को एसएसबी 56वीं बटालियन ने सुपौल के वीरपुर इलाके में उज्बेकिस्तानी महिला ऐनापेटा पेंको को गिरफ्तार किया था। हालांकि, तब मामला महिला को बहला कर भारत लाने का था। इस प्रकरण में वीरपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज होने पर काफी विवाद हुआ था। मामले में कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया था। 13 अप्रैल 2022 को भी मानव तस्करों द्वारा सुपौल के भीमनगर चेकपोस्ट के रास्ते दो उज्बेकिस्तानी महिलाओं को भारतीय सीमा में लाने का प्रयास किया गया। लेकिन, एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो तस्कर सहित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed