सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   Prashant Kishor visits Saharsa, Simri Bakhtiyarpur public meeting cancelled, supporters disappointed

Bihar: प्रशांत किशोर का सहरसा दौरा, सिमरी बख्तियारपुर में जनसभा रद्द, मायूस हुए समर्थक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सहरसा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 30 Oct 2025 10:31 AM IST
सार

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का सहरसा दौरा बुधवार को मिला-जुला रहा। सिमरी बख्तियारपुर के सलखुआ में निर्धारित जनसभा विलंब के कारण अचानक रद्द कर दी गई, जिससे समर्थक निराश हो गए।

विज्ञापन
Prashant Kishor visits Saharsa, Simri Bakhtiyarpur public meeting cancelled, supporters disappointed
प्रशांत किशोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बुधवार का सहरसा दौरा इस बार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। जहां सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ में निर्धारित जनसभा अचानक रद्द कर दी गई, वहीं सहरसा में उनका रोड शो देर रात तक चलता रहा और जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया।


सिमरी बख्तियारपुर में घंटों इंतजार, फिर रद्द हुई जनसभा
प्रशांत किशोर की पहली जनसभा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में शाम 4 बजे तय थी। आयोजकों के अनुसार, सभा में भारी भीड़ जुटाई गई थी और समर्थक समय पर स्थल पर पहुंच चुके थे। लोग शाम 4 बजे से प्रशांत किशोर का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम 7 बजे आयोजकों ने घोषणा की कि अन्य स्थानों पर कार्यक्रम में देरी होने के कारण वे सलखुआ नहीं पहुंच पाएंगे। इस घोषणा के बाद घंटों से इंतजार कर रहे समर्थकों में मायूसी और नाराजगी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


देर रात तक चला सहरसा का रोड शो
सिमरी बख्तियारपुर का कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रशांत किशोर का काफिला सहरसा की ओर बढ़ा। उनका दूसरा कार्यक्रम सहरसा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे चैनपुर गांव से रोड शो शुरू करने का था, लेकिन यह कार्यक्रम भी करीब तीन घंटे की देरी से आरंभ हुआ। रात करीब 9 बजे पीके का काफिला चैनपुर से वनगांव नगर पंचायत, बरियाही मुख्य मार्ग, रहुआ मणि होते हुए सहरसा नगर निगम क्षेत्र में पहुंचा। जैसे-जैसे रोड शो शहर की ओर बढ़ा, सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ता गया। काफिला शंकर चौक, डीबी रोड और प्रशांत चित्रालय मोड़ होते हुए पूरब बाजार तक देर रात तक चलता रहा।

पढे़ं:  'पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और लालू का बेटे में बसता है', ओवैसी का तंज

समर्थकों का जोशीला स्वागत, पीके ने मांगा वोट
रोड शो के दौरान जगह-जगह जन सुराज समर्थकों और स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। नारेबाजी के बीच पीके ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया और सहरसा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन सतर्क
देर रात तक सड़कों पर भीड़ और उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। रोड शो मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात था। हालांकि सिमरी बख्तियारपुर में सभा रद्द होने से समर्थक निराश दिखे, लेकिन सहरसा में उमड़ी भीड़ ने साफ संकेत दिया कि प्रशांत किशोर के आगमन से जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed