Bihar: पुरानी रंजिश में मैट्रिक छात्र की चाकू मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर दूर वारदात से इलाके में सनसनी
लखीसराय जिले के किऊल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बुधवार सुबह मैट्रिक के सेंटअप छात्र गौरव कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना पूर्व रंजिश और सुनियोजित साजिश का परिणाम बताई जा रही है।
विस्तार
लखीसराय जिले के किऊल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बुधवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मैट्रिक के सेंटअप छात्र की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के गोड़ीह गांव निवासी मनोज यादव के लगभग 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग आरोपी को मौके से पकड़कर किऊल थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी का पिता रुदल यादव फरार बताया जा रहा है। मृतक गौरव का चाचा गांव का वार्ड सदस्य कृष्णकांत यादव है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हत्या पूर्व रंजिश और सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। गौरव अपने चाचा कृष्णकांत यादव, जो निजी शिक्षक हैं और वृंदावन क्षेत्र में कोचिंग चलाते हैं, उसी कोचिंग में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे रुदल यादव और उसके पुत्र सागर कुमार ने गौरव को अकेला पाकर पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों ने पहले लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की और फिर पास के बिसहरी स्थान मंदिर में रखे त्रिशूल और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस घायल गौरव को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंची। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. राज अभय ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
बताया जा रहा है कि आरोपी रुदल यादव के पिता की वर्ष 2014 में हत्या हो गई थी, जिसका आरोप मृतक के पिता मनोज यादव पर लगा था। इस मामले में मनोज यादव जेल की सजा भी काट चुके हैं और वर्तमान में हरियाणा में ईंट-भट्ठा का संचालन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उस समय स्थानीय स्तर पर पहल कर दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद केस समाप्त कर दिया गया था।
हालांकि, सामाजिक समझौते के बावजूद रुदल यादव कथित तौर पर अंदर ही अंदर अपने पिता की हत्या का बदला लेने की भावना से ग्रसित था। इसी रंजिश के चलते गौरव की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर खूनी रंजिश भड़कने की संभावना बनी हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।