{"_id":"696f65c924c417277106c6ed","slug":"suspicious-death-in-baisi-mother-of-four-found-dead-2km-away-from-home-family-alleges-murder-by-husband-purnea-news-c-1-1-noi1375-3862175-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: प्यार की कीमत बनी जान? पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, चार मासूम हुए बेसहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: प्यार की कीमत बनी जान? पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, चार मासूम हुए बेसहारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:25 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। 35 वर्षीय पार्वती देवी का शव घर से दो किलोमीटर दूर कब्रिस्तान के पास एक पेड़ से लटका मिला।
घटनास्थल पर जुटे लोगों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के पूर्णिया जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बायसी थाना क्षेत्र के चरैया पंचायत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला का शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर तालबारी सठियारा कब्रिस्तान के पास एक बेर के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति आदेश शर्मा को हिरासत में ले लिया है। मृतका की पहचान मल्हाटोली निवासी आदेश शर्मा की पत्नी पार्वती देवी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना बायसी थाना अंतर्गत चरैया पंचायत की बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि पार्वती देवी की शादी करीब 25 साल पहले आदेश शर्मा के साथ हुई थी। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा। दंपती के चार बच्चे हैं, दो पुत्र और दो पुत्रियां। हालांकि, बीते 10 वर्षों से आदेश शर्मा का चरैया पंचायत की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी अवैध संबंध को लेकर घर में आए दिन विवाद और कलह होती रहती थी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की रात भी पति-पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुबह होते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई कि पार्वती देवी का शव गांव से काफी दूर कब्रिस्तान के पास एक पेड़ से लटका मिला है।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
मृतका के मायके वालों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्वती देवी की पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को घर से दूर ले जाकर पेड़ पर लटका दिया गया। मृतका के पिता और भाइयों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति के साथ उसकी प्रेमिका पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक घटना ने चार मासूम बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। मां की मौत और पिता के पुलिस हिरासत में होने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम का माहौल है और गांव में गम और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत फांसी से हुई या फंदा लगाने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति आदेश शर्मा को हिरासत में ले लिया है। मृतका की पहचान मल्हाटोली निवासी आदेश शर्मा की पत्नी पार्वती देवी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना बायसी थाना अंतर्गत चरैया पंचायत की बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि पार्वती देवी की शादी करीब 25 साल पहले आदेश शर्मा के साथ हुई थी। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा। दंपती के चार बच्चे हैं, दो पुत्र और दो पुत्रियां। हालांकि, बीते 10 वर्षों से आदेश शर्मा का चरैया पंचायत की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी अवैध संबंध को लेकर घर में आए दिन विवाद और कलह होती रहती थी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की रात भी पति-पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुबह होते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई कि पार्वती देवी का शव गांव से काफी दूर कब्रिस्तान के पास एक पेड़ से लटका मिला है।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
मृतका के मायके वालों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्वती देवी की पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को घर से दूर ले जाकर पेड़ पर लटका दिया गया। मृतका के पिता और भाइयों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति के साथ उसकी प्रेमिका पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक घटना ने चार मासूम बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। मां की मौत और पिता के पुलिस हिरासत में होने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम का माहौल है और गांव में गम और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत फांसी से हुई या फंदा लगाने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।