Bihar: चार माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप; काटा बवाल
Bihar: डॉक्टर खालिद अख्तर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन चार घंटे तक शहर में ही भटकते रहे। जब बच्चे की मौत हो गई, तो क्लीनिक पर आकर हंगामा करने लगे।


विस्तार
बिहार के बेतिया जिले में इलाज के दौरान एक चार माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। यह घटना नरकटियागंज के अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक शिकारपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी दीपक कुमार का बेटा प्रिंस कुमार था।
परिजनों के मुताबिक, शनिवार सुबह बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे बुखार था और वह दूध नहीं पी रहा था। परिजन उसे नरकटियागंज स्थित डॉक्टर खालिद अख्तर के क्लीनिक लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, दो को बचाया गया, तीन की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने क्लीनिक परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि जब डॉक्टर को बच्चे की गंभीर स्थिति का अंदेशा हो गया था, तो तत्काल रेफर करना चाहिए था। देर करने की वजह से बच्चे की जान चली गई।
वहीं, डॉक्टर खालिद अख्तर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन चार घंटे तक शहर में ही भटकते रहे। जब बच्चे की मौत हो गई, तो क्लीनिक पर आकर हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।