{"_id":"67d40664907ec29ed10ff560","slug":"bettiah-bihar-news-husband-strangled-wife-to-kill-accused-husband-arrested-police-investigation-today-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-2726064-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का आरोप, मायके वालों का फूटा गुस्सा; पति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का आरोप, मायके वालों का फूटा गुस्सा; पति गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 14 Mar 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Bettiah News: बेतिया में होली के दिन विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। जानें पूरा मामला...।

मृतका सलोनी सिंह का शादी के दौरान का फोटो
- फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का गंभीर आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। यह घटना खिरिया घाट की है। जहां 24 वर्षीय सलोनी सिंह की मौत के बाद परिजनों ने दावा किया है कि होली के दिन उसके पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका के पिता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2022 में बिट्टू कुमार सिंह (28) से हुई थी, जो योगपट्टी ब्लॉक में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar News:नहीं मिली बाइक तो दहेज की बलि चढ़ी गुड़िया; ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, सदमे में मायके वाले
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के बाद से बढ़ी दहेज की मांग
परिजनों के मुताबिक, शादी के समय दहेज में 10 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति और ससुराल वाले अतिरिक्त 10 लाख और एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो सलोनी पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार शुरू हो गया।
शव को बेड पर छोड़कर फरार होने की कोशिश
घटना वाले दिन विजय बहादुर सिंह खुद बेटी को लेने उसके ससुराल पहुंचे। जहां उन्होंने सलोनी का शव बेड पर पड़ा देखा और आरोपी पति को मौके से भागते हुए पकड़ लिया। सलोनी के गले पर गला दबाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। मृतका के साथ उसकी दो साल की बेटी भी घर में मौजूद थी, जो घटना के वक्त दूसरे कमरे में सो रही थी।
आरोपी पति हिरासत में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पति बिट्टू कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है। वहीं, ससुराल के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Love Affair:देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत; जहर खाने से महिला की मौत, युवक की हालत पर गहराया रहस्य
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सदर एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।