{"_id":"67c1499d533c35e1c00d0970","slug":"bettiah-bihar-news-scanning-of-old-secret-records-bettiah-raj-secretary-arrived-to-investigate-today-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-2675262-2025-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बेतिया राज के ऐतिहासिक अभिलेखों की स्कैनिंग कार्य में आई तेजी, राजस्व पर्षद के सचिव ने दिए सख्त निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बेतिया राज के ऐतिहासिक अभिलेखों की स्कैनिंग कार्य में आई तेजी, राजस्व पर्षद के सचिव ने दिए सख्त निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Feb 2025 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Bettiah News: सैकड़ों वर्ष पुराने बेतिया राज के अभिलेखों की स्कैनिंग का काम चल रहा है। इसका जायजा लेने राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह राज कार्यालय पहुंचे और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बेतिया राज कचहरी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बिहार के बेतिया में सैकड़ों वर्ष पुराने राज के अभिलेखों की स्कैनिंग का कार्य जोरों पर है। इस ऐतिहासिक कार्य का जायजा लेने के लिए राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह बेतिया राज कचहरी कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यरत कर्मियों को स्कैनिंग कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया और इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।
विज्ञापन
Trending Videos
ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण युद्ध स्तर पर जारी
बेतिया राज की ऐतिहासिक विरासतों को सुरक्षित और संरक्षित करने का काम तेज गति से किया जा रहा है। सैकड़ों वर्षों से राज कर्मियों द्वारा संभालकर रखे गए अभिलेखों को अब आधुनिक तकनीक की मदद से डिजिटली संरक्षित किया जा रहा है। सरकार की ओर से इन अभिलेखों की स्कैनिंग कराई जा रही है ताकि इन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यालय और रेकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने राज कचहरी कार्यालय, रेकॉर्ड रूम और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भी दौरा किया। उन्होंने वहां काम कर रहे कर्मियों से स्कैनिंग प्रक्रिया की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राज कर्मियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें इस कार्य को तेजी से पूरा करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान सचिव के साथ सदर एसडीओ डॉ. विनोद कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बेतिया राज के ऐतिहासिक भवनों, जैसे कि राज कचहरी, रानी भवन, शीश महल और मालखाना समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि बेतिया राज की संपत्तियों को बिहार सरकार द्वारा एक कानून बनाकर अधिग्रहण किया जा चुका है। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद इसका गजट प्रकाशन कराया गया, जिसके बाद से सरकार इस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। संपत्तियों के संरक्षण के लिए सर्वेक्षण से लेकर भूमि की पैमाइश तक के कार्य किए जा रहे हैं, ताकि बेतिया राज की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सके।