सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bettiah news: Elderly woman dies in tiger attack near Valmiki Tiger Reserve

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास बाघ के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, इलाके में दहशत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 12 Sep 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार

महिला मवेशी चरा रही थीं, तभी जंगल से निकले बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने शव को नोच-फाड़कर घसीट लिया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर वह भाग गया। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Bettiah news: Elderly woman dies in tiger attack near Valmiki Tiger Reserve
घटनास्थल के बोर्ड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सटे गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में बुधवार की शाम बाघ के हमले में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनबरसा निवासी खेलावन महतो की पत्नी उमछी देवी के रूप में हुई है। 

loader
Trending Videos


परिजनों ने बताया कि उमछी देवी शाम करीब साढ़े चार बजे गांव से उत्तर बोटाहवा सेमर के पास द्वारदह नदी किनारे मवेशी चरा रही थीं। तभी अचानक पास के जंगल से निकलकर बाघ ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ ने उनका शरीर नोच-फाड़ दिया और शव को घसीटकर खाने लगा। ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल से मृतका के फटे कपड़े और एक पैर ही बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। भीड़ जुटने पर बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- संजय झा के बयान पर गर्माई सियासत, राजद नेता इम्तियाज अशफी बोले- भ्रम फैलाने में जुटा है एनडीए

घटना स्थल सोनबरसा गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। विभागीय स्तर पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में बाघ की गतिविधि बढ़ गई है। मवेशियों पर हमले के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन इस बार बाघ ने सीधे इंसान को अपना शिकार बनाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि बाघ की लगातार बढ़ती आवाजाही पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों की जान और मवेशियों की सुरक्षा हो सके।वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और बिहार सरकार की नीति के तहत, बाघ के हमले में मौत होने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। वन विभाग की टीम पीड़ित परिवार को इसका लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed