{"_id":"68c77e376af97a2de008ddf3","slug":"bihar-muzaffarpur-news-there-was-a-huge-clash-between-workers-over-breakfast-in-program-of-jan-suraj-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जन सुराज के कार्यक्रम में नाश्ते को लेकर हंगामा, कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़े; अफरा-तफरी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जन सुराज के कार्यक्रम में नाश्ते को लेकर हंगामा, कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़े; अफरा-तफरी का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarpur News: बिहार की सियासत में बदलाव का नारा देने वाली जन सुराज पार्टी का मुजफ्फरपुर कार्यक्रम नाश्ते की राजनीति में उलझ गया। फुलवरिया चौक पर हुई सभा में कार्यकर्ता आपस में ऐसे भिड़े कि माहौल जश्न से बदलकर हंगामे में तब्दील हो गया और अफरा-तफरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि नाश्ते को लेकर कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और इस दौरान जमकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद कई लोग नाश्ता लेकर भागते दिखाई दिए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास रविवार शाम जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया था। शुरुआत में कार्यक्रम उत्साह और शांति से चला, लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं के बीच नाश्ते को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : जदयू ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता से घबराया विपक्ष
मारपीट की नौबत आ गई
पहले तो हल्की कहासुनी हुई, लेकिन फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और मारपीट की नौबत आ गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झड़प के दौरान एक युवक ने हेलमेट उठाकर दूसरे युवक पर हमला करने की कोशिश की। यह देखकर लोग घबरा गए और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग मंच पर चढ़ गए और कोने में रखे नाश्ते के पैकेट लेकर भागने लगे। माहौल बिगड़ता देख आयोजन समिति ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को अलग कराकर स्थिति को किसी तरह शांत किया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: पीएम मोदी ने सीमांचल के किसानों को दी बड़ी सौगात, पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना का किया एलान

Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : जदयू ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता से घबराया विपक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट की नौबत आ गई
पहले तो हल्की कहासुनी हुई, लेकिन फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और मारपीट की नौबत आ गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झड़प के दौरान एक युवक ने हेलमेट उठाकर दूसरे युवक पर हमला करने की कोशिश की। यह देखकर लोग घबरा गए और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग मंच पर चढ़ गए और कोने में रखे नाश्ते के पैकेट लेकर भागने लगे। माहौल बिगड़ता देख आयोजन समिति ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को अलग कराकर स्थिति को किसी तरह शांत किया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: पीएम मोदी ने सीमांचल के किसानों को दी बड़ी सौगात, पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना का किया एलान