सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar News: Absconding female Naxalite arrested after 22 years news in hindi

Bihar News: 22 साल बाद फरार महिला नक्सली गिरफ्तार, गोवर्धना थाना विस्फोट मामले में थी मुख्य आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 15 May 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने बताया कि मीनाक्षी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को नक्सली नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है।

Bihar News: Absconding female Naxalite arrested after 22 years news in hindi
आरोपी महिला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2003 में डायनामाइट से थाने को उड़ाने की सनसनीखेज नक्सली वारदात में शामिल महिला नक्सली मीनाक्षी को 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मीनाक्षी पश्चिम चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की रहने वाली है।

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, मई 2003 में नक्सलियों ने गोवर्धना थाना पर हमला कर पूरी इमारत को डायनामाइट से उड़ा दिया था। इस हमले ने पूरे राज्य में खलबली मचा दी थी। मामले में कुल 27 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें मीनाक्षी भी प्रमुख अभियुक्त थी। घटना के बाद से ही वह फरार चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और गोबरहिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मीनाक्षी को उसके मायके, लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार किया। बताया गया कि पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी था। फरार रहने के कारण उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी।

पढ़ें: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनों की जलकर मौत

गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने बताया कि मीनाक्षी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को नक्सली नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी हमारी निरंतर निगरानी, खुफिया सूचना तंत्र और संयुक्त कार्रवाई की सफलता है।

गौरतलब है कि 2003 में गोवर्धना थाना को उड़ाने की यह घटना राज्य की सबसे गंभीर नक्सली घटनाओं में मानी जाती है। इसने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को झकझोर दिया था। अब इतने वर्षों बाद इस मामले में एक प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी से उम्मीद है कि केस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed