Bihar News: मुजफ्फरपुर में मध्यान भोजन खाकर उल्टियां करने लगे थे बच्चे, मिली छिपकली, 20 से ज्यादा बच्चे बीमार
Bihar: प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आते ही खाना फेंक दिया गया। हालांकि बच्चे बता रहे हैं कि उन्होंने खाना खा लिया था और इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।

विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में बुधवार को मध्यान भोजन में छिपकली गिरने से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी होने लगी। इस दौरान स्कूल में अफरातफरी मच गई।

जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया लेकर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती बच्चों में 11 बालिकाएं और 9 बालक शामिल हैं। इनमें पहली से पाँचवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के नाम अमृता कुमारी, रौनक कुमार, सिद्धांत कुमार, आदित्य कुमार, आकाश कुमार, करण कुमार, नेहा कुमारी, सोनाक्षी, जिगर कुमार, शिवम कुमार, नंदिता कुमारी, शिवानी कुमारी, सना परवीन, आलिया, शालिनी कुमारी, पूनम कुमारी, साहिल कुमार, राजलक्ष्मी कुमारी और निशि कुमारी शामिल हैं।
पढ़ें: आकाश आनंद ने शुरू की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा, बसपा की सरकार बनाने का किया आह्वान
घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। बच्चों के परिजनों में इसको लेकर काफी भय और आक्रोश का माहौल है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आते ही खाना फेंक दिया गया। हालांकि बच्चे बता रहे हैं कि उन्होंने खाना खा लिया था और इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।