{"_id":"69704f702619100ce607bcc4","slug":"bihar-news-fight-between-two-groups-in-hajipur-many-injured-bihar-news-hindi-news-vaishali-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3865283-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : दो पक्षों के बीच भयंकर झड़प, पत्थरबाजी में आधा दर्जन घायल; पुलिस ने तीन गोली बरामद की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : दो पक्षों के बीच भयंकर झड़प, पत्थरबाजी में आधा दर्जन घायल; पुलिस ने तीन गोली बरामद की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली जिले के हाजीपुर में कौनहारा घाट के निचली रोड पर देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। बच्चों के विवाद से शुरू हुआ मामिला बढ़कर पत्थरबाजी और मारपीट में बदल गया।
घायल का इलाज सदर अस्पताल में होता हुआ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कौनहारा घाट के निचली रोड पर मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत दो बच्चों के बीच विवाद से हुई थी। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। वहीं, मौके पर गोली चलाने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन गोली भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पूरा झगड़ा आपसी विवाद से संबंधित है।
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। नगर थाना के आसपास के अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। इस बीच भारी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए थे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
घटना के संबंध में बताया गया कि हेला बाजार निवासी उमेश पासवान के पुत्र विकास कुमार दवा लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में उसे रोककर गाली-गलौज किया गया। यह काम हेला बाजार निवासी मिथुन कुमार ने किया। जब विकास ने इसका विरोध किया तो लगभग 40 लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। बाद में विकास के घरवालों को इसकी जानकारी मिली और वे जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक विकास की पिटाई हो चुकी थी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट बढ़ गई।
बताया गया कि घर में रखे गए राइफल को निकालकर विकास के परिवार वालों को बट से मारा गया। पुलिस ने मौके से तीन गोली बरामद कर जप्त कर ली है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत दो बच्चों के बीच विवाद से हुई थी। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। वहीं, मौके पर गोली चलाने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन गोली भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पूरा झगड़ा आपसी विवाद से संबंधित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। नगर थाना के आसपास के अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। इस बीच भारी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए थे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
घटना के संबंध में बताया गया कि हेला बाजार निवासी उमेश पासवान के पुत्र विकास कुमार दवा लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में उसे रोककर गाली-गलौज किया गया। यह काम हेला बाजार निवासी मिथुन कुमार ने किया। जब विकास ने इसका विरोध किया तो लगभग 40 लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। बाद में विकास के घरवालों को इसकी जानकारी मिली और वे जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक विकास की पिटाई हो चुकी थी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट बढ़ गई।
बताया गया कि घर में रखे गए राइफल को निकालकर विकास के परिवार वालों को बट से मारा गया। पुलिस ने मौके से तीन गोली बरामद कर जप्त कर ली है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।