बुलंदशहर में बवाल: बैलगाड़ी दौड़ के दौरान हिंसक झड़प, पथराव के साथ हुई फायरिंग; दो दर्जन लोग जख्मी
यूपी के बुलंदशहर जिले में कोतवाली गुलावटी क्षेत्र के हाईवे पर बूढ़े बाबू की दौज के मेले में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि कुछ युवकों द्वारा मोटा दांव लगाकर दौड़ शुरू करने के बाद उसमें व्यवधान उत्पन्न किया गया। इस पर दबंगों ने मारपीट, पथराव और फायरिंग की। इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे पर पथराव कर रहे हैं और गोलियां चल रही हैं। प्रभावितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, ग्रामीण अभी भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
