{"_id":"696fb555a9c601eb3e0b1b86","slug":"tomato-prices-have-increased-by-rs-30-in-20-days-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147293-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: 20 दिन में 30 रुपये बढ़ गए टमाटर के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: 20 दिन में 30 रुपये बढ़ गए टमाटर के दाम
विज्ञापन
खुर्जा में मंडी से टमाटर खरीदता युकव। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर/जहांगीराबाद। सर्दी के चलते अधिकांश सब्जियों के दाम जहां कम हैं तो वहीं टमाटर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। 20 दिन में टमाटर के दाम 30 रुपये तक बढ़ गए हैं।
दिसंबर में टमाटर 30 रुपये प्रति किलो बिका। वहीं अब 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। आढ़ती और विक्रेताओं के अनुसार बाहरी मंडियों से टमाटर की आवक कम होने के कारण दाम बढ़ रहे हैं। हालांकि गाजर, मूली, मटर और गोभी समेत अन्य सब्जियों के दाम सामान्य हैं। वहीं, महंगाई के चलते कई परिवारों ने टमाटर की खपत घटा दी है।
फल सब्जी मंडी प्रधान खुशीराम लोधी ने सर्दी व कोहरे की वजह से टमाटर पूरी तरह से लाल नहीं हो पाता। ऐसे में इन दिनों मंडी में टमाटर हरा ही पहुंच रहा है। टमाटर की आवक कम होने से रेट में बढ़ोतरी हो रही है। सब्जी मंडी में थोक में क्रेट महंगी बिकने से खुदरा बाजार में टमाटर का भाव बढ़ रहा है।
सब्जी विक्रेता राकेश बंसल, राजीव शर्मा, धर्मवीर लोधी ने बताया कि मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो अगले कुछ दिनों तक कीमतों में राहत की संभावना कम है। टमाटर के दाम बढ़ने पर लोग अब कम खरीद कर रहे हैं। ऐसे में थाली में भी सब्जी के अंदर टमाटर की मात्रा कम होने लगी है।
Trending Videos
दिसंबर में टमाटर 30 रुपये प्रति किलो बिका। वहीं अब 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। आढ़ती और विक्रेताओं के अनुसार बाहरी मंडियों से टमाटर की आवक कम होने के कारण दाम बढ़ रहे हैं। हालांकि गाजर, मूली, मटर और गोभी समेत अन्य सब्जियों के दाम सामान्य हैं। वहीं, महंगाई के चलते कई परिवारों ने टमाटर की खपत घटा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फल सब्जी मंडी प्रधान खुशीराम लोधी ने सर्दी व कोहरे की वजह से टमाटर पूरी तरह से लाल नहीं हो पाता। ऐसे में इन दिनों मंडी में टमाटर हरा ही पहुंच रहा है। टमाटर की आवक कम होने से रेट में बढ़ोतरी हो रही है। सब्जी मंडी में थोक में क्रेट महंगी बिकने से खुदरा बाजार में टमाटर का भाव बढ़ रहा है।
सब्जी विक्रेता राकेश बंसल, राजीव शर्मा, धर्मवीर लोधी ने बताया कि मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो अगले कुछ दिनों तक कीमतों में राहत की संभावना कम है। टमाटर के दाम बढ़ने पर लोग अब कम खरीद कर रहे हैं। ऐसे में थाली में भी सब्जी के अंदर टमाटर की मात्रा कम होने लगी है।
