Bihar News: मुजफ्फरपुर के SKMCH में नर्सों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया, तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन
Bihar Hindi News Today: प्रदर्शन कर रही नर्सों का कहना था कि अन्य राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाले लाभ और सुविधाएं बिहार में नहीं मिल रही हैं। इसे लेकर SKMCH की सभी एएनएम ने मिलकर धरना दिया।

विस्तार
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नर्सों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपने कर्मी साथियों के समर्थन में विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने ढाई से तीन घंटे तक कार्य का बहिष्कार भी किया।

प्रदर्शन कर रही नर्सों का कहना था कि अन्य राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाले लाभ और सुविधाएं बिहार में नहीं मिल रही हैं। इसे लेकर SKMCH की सभी एएनएम ने मिलकर धरना दिया।
पढ़ें: मजबूत डिजिटल सुशासन के लिए आधार सत्यापन, विकास आयुक्त एस सिद्धार्थ ने बताया सबसे महत्वपूर्ण माध्यम
प्रदर्शन कर रही एएनएम कनुप्रिया ने बताया कि पहले उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया था और वे पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू किया जाए और नई पेंशन योजना (NPS) को हटाया जाए। इसके अलावा वे चाहते हैं कि कार्य और रिटायरमेंट की आयु सीमा को 70 साल किया जाए और सभी कर्मचारियों के लिए कम से कम 10 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड प्रदान किया जाए।
नर्सों ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में भी इसी प्रकार पूरे राज्य की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने समर्थन में SKMCH में भी धरना देने और कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।