Bihar News: मुंडन में जा रहे घर के दामाद की बिजली के करंट से मौत, दो लोग झुलसे...मौके पर मची अफरातफरी; जानें
Bihar: जांच में पता चला है कि दुकानदार ने चोरी से बचने के लिए अपनी दुकान के आसपास बिजली के तार बिछा रखे थे। हादसे के समय अवधेश पासवान अपने परिवार और आसपास के लोगों के साथ हाजीपुर स्थित अखाड़ा घाट मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। तभी ये हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार

वैशाली जिले के हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा टोल प्लाजा के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ। टॉयलेट जाने के दौरान एक युवक बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में युवक को बचाने गए दो लोग भी झुलस गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर पिपरी निवासी विष्णु देव पासवान के पुत्र अवधेश पासवान के रूप में की, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिवार वाले घटना से गहरा सदमे में हैं।
पढ़ें: बेगूसराय निवासी किसान की सहरसा में पीट-पीटकर हत्या, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस; जानें मामला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुकानदार ने चोरी से बचने के लिए अपनी दुकान के आसपास बिजली के तार बिछा रखे थे। हादसे के समय अवधेश पासवान अपने परिवार और आसपास के लोगों के साथ हाजीपुर स्थित अखाड़ा घाट मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। वे टोल प्लाजा के पास अपनी गाड़ी से उतरकर दुकान से पानी पीने गए थे, इसके बाद युवक टॉयलेट के लिए दुकान के पीछे गया। इसी दौरान बिजली के तार से करंट लगने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया।
सराय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।