सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Crime: Criminal absconded after shooting paan shopkeeper in Muzaffarpur, petrol loan dispute

Crime: मुजफ्फरपुर में पान दुकानदार को गोली मारकर बदमाश फरार, झगड़ा सुलझाने की कोशिश की थी; यह बात भी सामने आई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 13 Oct 2024 02:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Muzaffarpur News: मीनापुर थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Crime: Criminal absconded after shooting paan shopkeeper in Muzaffarpur, petrol loan dispute
अस्पताल में इलाजरत घायल युवक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र में एक पान दुकानदार को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह गांगती गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर दुकानदार छोटू कुमार पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

loader

 
चश्मदीदों ने बताया कि यह विवाद दुर्गा पूजा के दौरान दो लोगों के बीच हुए झगड़े से जुड़ा है। झगड़ा सुलझाने के प्रयास में छोटू कुमार बीच-बचाव कर रहा था। अगले दिन वही झगड़ा करने वाले लोग बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे और छोटू पर गोली चला दी। छोटू के भाई ने बताया कि हमलावरों में से एक को छोटू पहचानता है और उसने दो दिन पहले पेट्रोल उधार मांगा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घायल की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, छोटू कुमार को सीने में दाहिनी ओर गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घायल के बयान का इंतजार कर रही है, ताकि घटना के सही कारण का पता चल सके।
 
पेट्रोल उधारी प्रमुख कारण
मीनापुर थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के पीछे पेट्रोल उधारी का विवाद प्रमुख कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है।
 
इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed