Bihar News: शिक्षा विभाग में बिचौलिया की सक्रियता की जांच को लेकर कमिटी गठित, बीईओ पर उठे सवाल
Bihar News: चर्चा का विषय यह भी है कि बीईओ ने अपने खास बिचौलिए की पत्नी, जो हाल ही में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई हैं, उनको शिक्षक दिवस पर सम्मानित कराने के लिए जिले से नामित कर दिया। पढ़ें पूरा मामला

विस्तार
मोतिहारी जिले के शिक्षा विभाग में बिचौलियों की सक्रियता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि बनकटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) दानिश रिजवान के संरक्षण में एक निजी बिचौलिया विभाग को संचालित कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार यह बिचौलिया शिक्षकों के बीच अधिकारी की तरह व्यवहार करता है। न केवल बीआरसी की बैठकों में हिस्सा लेता है, बल्कि शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर फरमान भी जारी करता है। इस व्यक्ति का प्रभाव इतना है कि शिक्षक भी इसे बीईओ का प्रतिनिधि मानते हैं।
पढ़ें: 'घुसपैठ हो रही, चौकीदार सो रहा है', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का PM मोदी पर तंज; आगामी चुनाव पर भी बोले
चर्चा का विषय यह भी है कि बीईओ ने अपने खास बिचौलिए की पत्नी, जो हाल ही में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई हैं, उनको शिक्षक दिवस पर सम्मानित कराने के लिए जिले से नामित कर दिया। महज डेढ़ माह पहले योगदान देने के बावजूद उन्हें सम्मानित किए जाने पर पूरे जिले में सवाल उठ रहे हैं।
इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) राजन कुमार गिरी ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच डीपीओ स्तर के अधिकारियों से कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।