Bihar News: मुजफ्फरपुर में ठंड बढ़ते ही डेंगू ने बढ़ाई चिंता, चार नए केस मिले; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
मुजफ्फरपुर में तापमान गिरने के साथ डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले में चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनमें बोचहां प्रखंड का एक और तीन शहरी क्षेत्र के हैं।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इनमें बोचहां प्रखंड के एक मरीज सहित तीन मरीज शहरी क्षेत्र के हैं।
एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच के बाद इन मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 90 हो गई है। नए मरीजों में बुखार, शरीर में दर्द और प्लेटलेट्स गिरने की समस्या पाई गई है। वहीं, कई संदिग्ध बुखार के मरीज भी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पीएचसी, सीएचसी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। दवाइयों और विशेष वार्ड की व्यवस्था है ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पहले जो मरीज सामने आए थे, वे अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही नगर निगम, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में छिड़काव और सफाई अभियान चला रही हैं ताकि मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाई जा सके।