सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   sasaram strong room truck entry ruckus bihar election 2025 dm sp investigation

Bihar Election: सासाराम में स्ट्रांग रूम पर हंगामा: मतगणना स्थल में ट्रक घुसने से मची अफरातफरी, जांच हुई शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 13 Nov 2025 08:37 AM IST
सार

रोहतास जिले के सासाराम में बुधवार की मध्य रात्रि उस वक्त हंगामा मच गया जब एक ट्रक अचानक विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना स्थल में बने स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर घुस गया।

विज्ञापन
sasaram strong room truck entry ruckus bihar election 2025 dm sp investigation
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बने मतगणना स्थल पर बुधवार की मध्य रात्रि को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक अचानक स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर घुस गया। ट्रक को मतगणना परिसर के अंदर जाते देख मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक हंगामा करने लगे। लोगों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने भी हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया, हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है।
Trending Videos


डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू

हंगामे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर ट्रक की जांच की, जिसमें खाली बक्से पाए गए। डीएम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है, और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी रौशन कुमार ने लाठीचार्ज के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती

रात भर डटे रहे प्रत्याशी और समर्थक

घटना के बाद अफवाह फैल गई कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदली जा रही है। इस अफवाह के बाद सातों विधानसभा क्षेत्रों के कई प्रत्याशी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गए। कई प्रत्याशी अपने भारी समर्थक दल के साथ रातभर मतगणना स्थल के बाहर जमे रहे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते रहे।

प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

करगहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपी और जांच की मांग की। वहीं काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनके समर्थक मतदान केंद्र के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस ट्रक ने स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया, उसकी सीसीटीवी फुटेज से जांच की जानी चाहिए। आरजेडी प्रत्याशी सतेंद्र शाह ने भी समर्थकों पर हुए कथित लाठीचार्ज और ट्रक के प्रवेश को लेकर विशेष जांच की मांग की है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित और निगरानी में है। अधिकारियों ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से कराई जाएगी। इस मामले में चेनारी विधानसभा के आरओ सह एडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed