सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election Results : Bihar Election votes Counting root changed Patna Bihar Assembly Elections 2025

Bihar Election Result : कल बिहार चुनाव की मतगणना, पटना की इन सड़कों पर जाने की सोचिएगा भी मत, भारी जाम से बचें

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 13 Nov 2025 12:35 PM IST
सार

Bihar Election 2025 : शुक्रवार को मतगणना है, जिसको लेकर मतगणना केंद्र की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। इसलिए उस तरफ जाने से पहले इस रूट को समझना जरुरी है। 

विज्ञापन
Bihar Election Results : Bihar Election votes Counting root changed Patna Bihar Assembly Elections 2025
निरीक्षण करते पटना डीएम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है। इसको लेकर इस क्षेत्र में ट्रैफिक रूट में भरी बदलाव किए गए हैं।
Trending Videos

 
जानिए कौन से मार्ग रहेंगे बंद 
बोरिंग रोड चौराहा से ए०एन० कॉलेज की ओर एवं मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में तथा बोरिंग रोह में पानी टकी मोड़ से ए०एन० कॉलेज की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में सामान्य वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। बोरिंग रोड में राजापुर पुल से पंत भवन यानी पुराने हड़ताली चौक तक सभी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार पाटलिपुत्रा गोलंबर से एएन कॉलेज/पानी टंकी की ओर सभी प्रकार व्यवसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में इन वाहनों का परिचालन अन्य वैकल्पिक मार्ग से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिवपुरी रेलवे कॉसिंग से ए०एन० कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेन्ट) के वाहन बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए दीधा आर ब्लॉक नई पथ (अटल पथ) होकर ए०एन० कॉलेज के पीछे तक आयेगी और अटल पथ के किनारे एक लेन में वाहन पार्क करेंगे और वहाँ से पैदल ए०एन, कॉलेज तक आयेंगे। कुर्जी मोड़ यानी पाटलिपुत्रा गोलम्बर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सहयोग हॉस्पीटल (पाटलिपुत्रा) के पास खाली मैदान में करेंगे। वहीं मतगणना अभिकर्ता पैदल एएन कॉलेज आयेंगे। मतगणना अभिकर्ता के वाहन राजापुर पुल / पाटलिपुत्रा गोलम्बर/बेली बोरिंग रोड/हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में नहीं आयेगे।

वेली बोरिंग रोड से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड तक ही आयेगी। वहाँ से अभ्यर्थी ए०एन० कॉलेज पैदल आयेंगे। ये वाहन तपस्या मोड़ से वाहनों को सहदेव महतो मार्ग में पार्क कराई जायेगी अथवा तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहियाचक्र पथ नीचे से दरोगा राय पथ में किनारे फ्लैक में पार्क करेंगे। इसी प्रकार पाटलिपुत्रा यानी कुर्जी की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आयेंगी, वहाँ से अभ्यर्थी ए०एन० कॉलेज पैदल आएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अटल पथ पर सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे। अग्निशमन, एम्बुलेन्स, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, मतगणना कार्य से जुड़े वाहनों, पासधारक वाहनों एवं अन्य अनिवार्य सेवा के वाहनों को इसके लिए छुट रहेगी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed