सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   first consignment of Muzaffarpur's Shahi litchi left for Delhi, wave of happiness among farmers

Bihar News: दिल्ली रवाना हुई मुजफ्फरपुर की शाही लीची की पहली खेप, किसानों में खुशी की लहर

न्यूज डेस्क,अमर उजाला, मुज्जफरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Fri, 09 May 2025 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरपुर जिले की मशहूर शाही लीची की पहली खेप अब राजधानी दिल्ली भेजी जा रही है। लीची को तोड़ने का काम शुरू होते ही इसे ट्रेन से रवाना किया गया है। किसानों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे। जीआई टैग मिलने वाली यह खास लीची अब देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जाने लगी है।

first consignment of Muzaffarpur's Shahi litchi left for Delhi, wave of happiness among farmers
शाही लीची की खेप
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची, जो अपनी मिठास और खास खुशबू के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, अब दिल्ली के बाजारों में भेजी जाने लगी है। लीची की पहली खेप राजधानी दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। किसानों और व्यापारियों को इस बार अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। हालांकि लीची की तुड़ाई 15 मई से शुरू होनी थी, लेकिन मौसम में बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर फल जल्दी पक गया और लाल हो गया, जिससे तुड़ाई एक हफ्ते पहले ही शुरू कर दी गई।

Trending Videos


मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा बड़ी ईदगाह की लीची हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली भेजी जा रही है। यहां की लीची “MNN(H)” टैगिंग के नाम से मशहूर है और लोग इसके स्वाद और आकार को खूब पसंद करते हैं। डिमांड के अनुसार व्यापारियों ने ट्रेन से सैकड़ों पेटियां बुक कर दिल्ली भेज दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों ने बताया कि इस बार मौसम की शुरुआत में बेमौसम बारिश और बिशनगढ़ (फंगस) की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन बाद में बारिश होने से लीची की फसल बच गई। अब लीची की गुणवत्ता अच्छी है और देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी चल रही है। पहले खेप के रूप में दिल्ली को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:  सैदपुर हॉस्टल में खूनी झड़प, छात्र चंदन की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

मुजफ्फरपुर की शाही लीची को लेकर व्यवसायी मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि पहली खेप की लीची दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बार लीची अच्छी हुई है और दिल्ली से पहले से ही डिमांड थी। इस वजह से हमलोग काफी उत्साहित हैं। भाव को लेकर उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाजार में पहुंचने के बाद ही इसका रेट तय होगा, लेकिन उम्मीद है कि अच्छी कीमत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से की मुलाकात, की आर्थिक मदद

बड़ी ईदगाह लीची बागान के मालिक ने बताया कि शुरूआत में तेज गर्मी की वजह से लीची पर असर पड़ा और कुछ फल फटने भी लगे थे, लेकिन बाद में बारिश ने राहत दी। अब लीची का रंग और आकार दोनों अच्छे हो गए हैं। कल से ही लीची की तुड़ाई और पैकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लिए यह पहली खेप भेजी जा रही है और अब मुजफ्फरपुर में भी लीची की बिक्री शुरू हो जाएगी। इस काम में सैकड़ों मजदूर लगे हुए हैं, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल रहा है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed