Bihar News: दिल्ली रवाना हुई मुजफ्फरपुर की शाही लीची की पहली खेप, किसानों में खुशी की लहर
मुजफ्फरपुर जिले की मशहूर शाही लीची की पहली खेप अब राजधानी दिल्ली भेजी जा रही है। लीची को तोड़ने का काम शुरू होते ही इसे ट्रेन से रवाना किया गया है। किसानों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे। जीआई टैग मिलने वाली यह खास लीची अब देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जाने लगी है।
मुजफ्फरपुर जिले की मशहूर शाही लीची की पहली खेप अब राजधानी दिल्ली भेजी जा रही है। लीची को तोड़ने का काम शुरू होते ही इसे ट्रेन से रवाना किया गया है। किसानों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे। जीआई टैग मिलने वाली यह खास लीची अब देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जाने लगी है।


विस्तार
मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची, जो अपनी मिठास और खास खुशबू के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, अब दिल्ली के बाजारों में भेजी जाने लगी है। लीची की पहली खेप राजधानी दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। किसानों और व्यापारियों को इस बार अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। हालांकि लीची की तुड़ाई 15 मई से शुरू होनी थी, लेकिन मौसम में बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर फल जल्दी पक गया और लाल हो गया, जिससे तुड़ाई एक हफ्ते पहले ही शुरू कर दी गई।
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा बड़ी ईदगाह की लीची हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली भेजी जा रही है। यहां की लीची “MNN(H)” टैगिंग के नाम से मशहूर है और लोग इसके स्वाद और आकार को खूब पसंद करते हैं। डिमांड के अनुसार व्यापारियों ने ट्रेन से सैकड़ों पेटियां बुक कर दिल्ली भेज दी हैं।
किसानों ने बताया कि इस बार मौसम की शुरुआत में बेमौसम बारिश और बिशनगढ़ (फंगस) की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन बाद में बारिश होने से लीची की फसल बच गई। अब लीची की गुणवत्ता अच्छी है और देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी चल रही है। पहले खेप के रूप में दिल्ली को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: सैदपुर हॉस्टल में खूनी झड़प, छात्र चंदन की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
मुजफ्फरपुर की शाही लीची को लेकर व्यवसायी मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि पहली खेप की लीची दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बार लीची अच्छी हुई है और दिल्ली से पहले से ही डिमांड थी। इस वजह से हमलोग काफी उत्साहित हैं। भाव को लेकर उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाजार में पहुंचने के बाद ही इसका रेट तय होगा, लेकिन उम्मीद है कि अच्छी कीमत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से की मुलाकात, की आर्थिक मदद
बड़ी ईदगाह लीची बागान के मालिक ने बताया कि शुरूआत में तेज गर्मी की वजह से लीची पर असर पड़ा और कुछ फल फटने भी लगे थे, लेकिन बाद में बारिश ने राहत दी। अब लीची का रंग और आकार दोनों अच्छे हो गए हैं। कल से ही लीची की तुड़ाई और पैकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लिए यह पहली खेप भेजी जा रही है और अब मुजफ्फरपुर में भी लीची की बिक्री शुरू हो जाएगी। इस काम में सैकड़ों मजदूर लगे हुए हैं, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल रहा है।