{"_id":"697702dd7567c9e28d07ee6f","slug":"muzaffarpur-bihar-news-headmaster-and-head-clerk-will-arrest-in-case-of-depriving-student-in-inter-exam-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3882996-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: इंटर परीक्षा से वंचित करने वाले हेडमास्टर और लिपिक की गिरफ्तारी की तैयारी, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: इंटर परीक्षा से वंचित करने वाले हेडमास्टर और लिपिक की गिरफ्तारी की तैयारी, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के पानापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर परीक्षा 2026 के 159 छात्रों के आवेदन शुल्क लेकर उनके फॉर्म नहीं भरने का मामला सामने आया है। जांच में हेडमास्टर रीता कुमारी और प्रधान लिपिक शैलेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया।
हेडमास्टर और प्रधान लिपिक होंगे गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र के पानापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर परीक्षा 2026 के आवेदन और शुल्क की राशि लेकर 159 छात्रों के फॉर्म न भरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घोटाले में विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर रीता कुमारी और प्रधान लिपिक शैलेश कुमार सिंह के खिलाफ ठगी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है और दोनों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। जांच में पाया गया कि इंटर परीक्षा 2026 के कुल 159 विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन और शुल्क की राशि लेने के बावजूद उनका फॉर्म भरकर परीक्षा में नामांकन नहीं कराया गया। इसमें कला संकाय के 100, विज्ञान के 46, वाणिज्य के 8 और पूर्ववर्ती 5 विद्यार्थियों के फॉर्म नहीं भरे गए।
मामले में पहले ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया जा चुका था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिशचंद्र राय ने इस मामले में दोनों के खिलाफ पानापुर करियात थाना में ठगी एवं फर्जीवाड़े की FIR दर्ज कराई है। FIR में 10 वर्ष तक की सजा वाली गैर जमानती धारा भी लगाई गई है, जिसके कारण दोनों सरकारी कर्मियों की गिरफ्तारी संभव है। 18 जनवरी को FIR दर्ज करते हुए दारोगा बिदुर कुमार को IO बनाया गया। DSP पश्चिमी सुचित्र कुमारी के पर्यवेक्षण में आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद की जाएगी। IO ने DSP कार्यालय में केस की पहली डायरी समर्पित कर दी है।
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फीस लेने के बाद “नजराना” न देने के कारण छात्रों के इंटर फॉर्म नहीं भरे गए। छात्रों के बयान में यह तथ्य सामने आने के बाद भ्रष्टाचार की धारा भी जोड़ी जाएगी और दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। पानापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर रीता कुमारी और लिपिक शैलेश कुमार सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा और ठगी की FIR दर्ज की गई है, और अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में है।
Trending Videos
मामले में पहले ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया जा चुका था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिशचंद्र राय ने इस मामले में दोनों के खिलाफ पानापुर करियात थाना में ठगी एवं फर्जीवाड़े की FIR दर्ज कराई है। FIR में 10 वर्ष तक की सजा वाली गैर जमानती धारा भी लगाई गई है, जिसके कारण दोनों सरकारी कर्मियों की गिरफ्तारी संभव है। 18 जनवरी को FIR दर्ज करते हुए दारोगा बिदुर कुमार को IO बनाया गया। DSP पश्चिमी सुचित्र कुमारी के पर्यवेक्षण में आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद की जाएगी। IO ने DSP कार्यालय में केस की पहली डायरी समर्पित कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फीस लेने के बाद “नजराना” न देने के कारण छात्रों के इंटर फॉर्म नहीं भरे गए। छात्रों के बयान में यह तथ्य सामने आने के बाद भ्रष्टाचार की धारा भी जोड़ी जाएगी और दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। पानापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर रीता कुमारी और लिपिक शैलेश कुमार सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा और ठगी की FIR दर्ज की गई है, और अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में है।